Bhilwara Police Recovered a Large Drug Consignment: भीलवाड़ा पुलिस ने रविवार को नशीले पदार्थ की एक बड़ी खेंप का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की. पुलिस ने एक गाड़ी से 24 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. दरअसल तस्कर बेहत शातिर तरीके से नशीले पदार्थ को गाड़ी में छिपाकर ले जा रहे थे, लेकिन वे पुलिस की नजरों से बच नहीं सके. भीलवाड़ा पुलिस ने जब गाड़ी रुकवाकर उसकी तलाशी ली तो उसमें दो फर्श बने थे, वेल्डिंग कर बनाए गए दूसरे फर्श के नीचे डोडा पोस्त छिपाकर रखा गया था. पुलिस ने तस्कर को पकड़कर गाड़ी और नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया है.
 
चालक ने किया नाकाबंदी को तोड़कर भागने का प्रयास
राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा से सटे चितौड़गढ़ और भीलवाड़ा इलाके में लंबे समय से नशे की तस्करी हो रही है. रविवार को भीलवाड़ा पुलिस हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में हाईवे पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. इस दौरान एक पिकअप वाहन के चालक ने तेज गति से गाड़ी चलाकर नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया. उसे पकड़ने के लिए पुलिस ने तेज रफ्तार से पीछा किया. कड़े संघर्ष के बाद बनास नदी की पुलिया के निकट पुलिस को पिकअप रोकने में कामयाबी मिली. गाड़ी चालक मध्य प्रदेश के नीमच का रहने वाला मदनलाल नायक था. पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने गोलमाल जवाब दिए. इसके बाद जब पुलिस को शक हुआ तो उसने पिकअप की गहनता से तलाशी ली.


तस्करी के लिए पिकअप में बना रखे थे दो फर्श
पिकअप की गहनता से तलाशी लेने पर उसमें दो फर्श दिखाई दिए. पुलिस ने फर्श हटाकर देखा तो उसमें अवैध डोडा पोस्त रखा मिला. करीब 36 थैलियों में 24 किलो डोडा पोस्त रखा था. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर माल और वाहन को जब्त कर लिया है. चालक मदनलाल नायक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस उससे पता लगा रही है कि नशे की यह खेप  वह कहां से कहां ले जा रहा था. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि तस्करी की इस वारदात में कितने लोग शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan Administrative Reshuffle: राजस्‍थान में सात आईएएस, चार आईपीएस और सात आईएफएस अधिकारियों का तबादला


Islamic Calendar: इस्लामिक कैलेंडर का नया साल शुरू, बूंदी में धर्मगुरु ने मुसलमानों से की ये अपील