Jodhpur News: 20 सालों बाद जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में आज एक बार फिर क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ भरी नजर आई. शुक्रवार को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात ज्वाइंट्स के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने गुजरात ज्वाइंट्स को 5 विकेट से हरा दिया. मैच के दौरान दर्शकों को वेस्टइंडीज के धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल की धमाकेदार पारी देखने को मिली. तूफानी पारी खेलते हुए क्रिस गेल ने मात्र 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. गेल ने कुल 40 गेंद खेली जिसमे 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. गुजरात ज्वाइंट्स की टीम ने 7 विकेट खोकर 186 रन बनाए और भीलवाड़ा किंग्स के सामने जीतने के लिए कुल 187 रन का लक्ष्य रखा.
भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर की गेंदबाजी
भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीतकर गुजरात ज्वाइंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. गुजरात ज्वाइंट्स की ओर से ओपनिंग करने उतरे क्रिस गेल और लेंडल सिमंस ने सधी हुई शुरुआत की. हालांकि कुछ ही देर बाद सिमंस 18 गेंदों में 22 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद पार्थिव पटेल 2 गेंदो पर महज 1 रन बनाकर आउट हो गए. केविन ओ ब्रायन भी 2 गेंद पर 4 बनाकर पेवलियन लौट गए. इसके बाद गुजरात ज्वाइंट्स की लड़खड़ाती पारी का सारा दारोमदार क्रिस गेल के कंधों पर आ गया.
गुजरात ज्वाइंट्स के क्रिस गेल ने खेली तूफानी पारी
क्रिस गेल ने अपना रौद्र रूप दिखाते हुए तूफानी पारी खेली और 9 चौके व 3 छक्के के की मदद से 40 गेंदों में 68 रन बानए और टीम को मजबूत स्थिति में छोड़कर पवेलियन वापल लौटे. इसके बाद बाकी के बचे खिलाड़ियों में से थिसारा परेरा ने 11 बॉल पर 19, ग्रीम स्वान 2 बॉल पर 4 रन बनाए जबकि यशपाल सिंह 37 बॉल पर 58 रन और जोगेंदर शर्मा 6 बॉल पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. 20 ओवर में गुजरात ने 7 विकेट खोकर कुल 186 रन बनाए.
यूसुफ- इसफान ने दिलाई भीलवाड़ा किंग्स को जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स के लिए विलियम पोर्टरफील्ड (40) और मोर्ने वान विक (26) ने शानदार शुरुआत दी. पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 57 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे यूसुफ पठान ने 18 गेंदों पर चार छक्के और एक चौके की मदद से 39 रन बनाए. अंत में इरफान पठान ने जेसल का साथ निभाते हुए 14 गेंदों में 1 छक्के और 2 चौकों की मदद से नाबाद 24 रन की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur News: लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलने के लिए जोधपुर पहुंचने शेन वॉटसन बोले- मैं घर वापस आ गया