Rajasthan News: रेल्वे ट्रेक पर बैठ कर मोबाइल पर बात करना युवक को उस समय महंगा पड़ गया जब ट्रैक पर ट्रेन आ गई और युवक उसकी की चपेट में आ गया. हादसे का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो दूर से कुछ लोग रिकॉर्ड कर रहे थे, जिसमें साफ दिख रहा हे, पहले एक युवक ट्रैक पर बैठे बैठे मोबाइल से बात कर रहा है, वहीं ट्रेन आती हुई दिखाई दे रही हैं.
वो ट्रैक से खड़ा होता हैं, लेकिन तब तक देर हो जाती हैं और युवक ट्रेन की चपेट में आ जाता है और टक्कर के बाद उछलकर दूर गिरता है. युवक को गंभीर घायल हालत में भीलवाड़ा जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई हे.
लोको पायलट ने युवक को दूर से देखकर हॉर्न भी दिया
अजमेर भीलवाड़ा नेशनल हाईवे पर रायला रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक पर बैठकर आज सुबह युवक मोबाइल पर बात कर रहा था. इसी दौरान भीलवाड़ा से अजमेर की ओर जाने वाली ट्रेन आ गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने युवक को दूर से देखकर हॉर्न भी दिया, लेकिन युवक बातों में मशगूल था.
युवक को गंभीर चोट आई
उधर युवक को ट्रैक से नहीं उठता देखकर लोको पायलट ने ट्रेन की गति कम भी की, लेकिन युवक ट्रेन की चपेट में आ ही गया. युवक को गंभीर चोट आई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को रायला अस्पताल भिजवा दिया, जहां से उसे भीलवाड़ा रेफर कर दिया गया. बाद में युवक की पहचान उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के नगलासुसान निवासी वीरेंद्र 30 पुत्र सुनहरी लाल राजपूत के रूप में कर ली गई. युवक अस्पताल में उपचाररत है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट