Rajasthan: चंद्रशेखर आजाद ने सीएम गहलोत पर साधा निशाना, बोले- सामंतों का सहयोग कर रहे हैं मुख्यमंत्री
Rajasthan News: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि, राजस्थान में लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है. चंद्रशेखर ने सीएम अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग कर डाली है.
Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad Attack on Rajasthan Government: भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) आज जोधपुर पहुंचे. जोधपुर एयरपोर्ट पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. जोधपुर (Jodhpur) से पाली के बरवा निकलने से पहले मीडिया से रूबरू होते हुए चंद्रशेखर ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. पाली के बरवा में हेल्थ वर्कर की हत्या के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री से इस्तीफे की मांग करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि कानून व्यवस्था नहीं संभाल सकते तो इस्तीफा दें. पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री की तरफ से भेजी गई राशि पर उन्होंने कहा कि, 10 लाख हम देने को तैयार हैं हमारा भाई वापस ले आएं.
कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
पाली जिले में जितेंद्र पाल मेघवाल की हत्या के मामले में परिवार से मिलने के लिए आए भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर जोधपुर पहुंचे थे. एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर ने राजस्थान में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस पहले कार्रवाई करती तो ये घटना नहीं होती. चंद्रशेखर ने कहा कि, कहीं ना कहीं मुख्यमंत्री सामंतों का सहयोग करते हैं, जहां लोगों पर अत्याचार होगा हम उनकी खिलाफत करेंगे.
अत्याचार हो रहा है
पाली जिले के बाली के बरवा क्षेत्र में संविदा कर्मी जितेंद्र पाल मेघवाल की 15 मार्च को दिनदहाड़े हत्याकर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर ने कहा कि राजस्थान में लोगों के साथ अत्याचार हो रहा है और घटनाएं बढ़ रही हैं. पीड़ित परिवार से मिलने आया हूं.
ये भी पढ़ें: