Rajasthan News: राजस्थान (Rajasthan) के नए जिलों को लेकर अंतिम फैसला सात अगस्त को किया जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा कि प्रदेश में तीन नए संभाग और 19 नए जिलों के गठन से आमजन को राहत मिलेगी. प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण होने से प्रशासनिक व्यवस्था भी सुदृढ़ होगी. नए जिले बनने से प्रदेश का विकास अधिक तेज गति से हो सकेगा. उन्होंने कहा कि नए जिलों के सम्बन्ध में पूर्व आईएएस अधिकारी रामलुभाया की अध्यक्षता में गठित कमेटी का कार्यकाल छह महीने बढ़ाया गया था. 


इस कमेटी की अनुशंसा पर प्रदेश में और जिले भी गठित हो सकेंगे. उन्होंने कहा " मंत्रिमंडल की बैठक में नवगठित जिलों के सीमांकन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. सात अगस्त को प्रभारी मंत्रियों की उपस्थिति में इन जिलों का विधिवत रूप से स्थापना कार्यक्रम आयोजित होगा. राज्य की जनसंख्या और  भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए नई प्रशासनिक इकाइयों की आवश्यकता महसूस की जा रही थी. जिलों का आकार बड़ा होने से जहां कलेक्टर्स को प्रशासनिक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं पुलिस अधिकारियों को भी कानून व्यवस्था बनाए रखने में परेशानी होती है."
 
नए जिलों के लिए 2000 करोड़ रुपये
सीएम गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने नए जिलों के लिए 2000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है. सीएम ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता प्रशासनिक विकेन्द्रीकरण की है. जिलों का आकार जितना छोटा होगा, उतनी ही प्रशासनिक क्षमता बढ़ेगी. राज्य में बड़े स्तर पर सरकारी विद्यालय, पीएचसी, सीएचसी, पटवार सर्किल, उप तहसील, तहसील, उपखंड कार्यालय और अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय आदि खोले गए हैं.  विगत साढ़े चार वर्ष में 1284 नए गांव बनाए गए हैं. 96 पटवार मंडल, 32 भू-अभिलेख निरीक्षक सर्किल, 125 उप तहसील, 85 तहसील, 35 उपखंड कार्यालय, 13 एडीएम कार्यालय और एक सहायक कलेक्टर कार्यालय खोला गया हैं.  वहीं, 1035 नए पटवार मंडल बनाने की घोषणा की गई है. 


राज्य में 19 नए जिले अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गंगापुरसिटी, जयपुर, जयपुर (ग्रामीण), केकड़ी, जोधपुर, जोधपुर (ग्रामीण), कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीम का थाना, फलौदी, सलूम्बर, सांचैर एवं शाहपुरा बनाए गए हैं.  डीडवाना-कुचामन जिले में मिनी सचिवालय भवन तैयार होने तक जिला कलक्टर कार्यालय अस्थाई रूप से डीडवाना से संचालित किया जाएगा.  वहीं, भिवाड़ी मुख्यालय पर वर्तमान में स्थापित जिला स्तरीय कार्यालय यथा-पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र आदि यथावत कार्य करते रहेंगे.  खैरथल-तिजारा में नवीन कार्यालयों की स्थापना होगी.  


Rajasthan News: जोधपुर पुलिस ने जारी की इनामी अपराधियों की नई सूची, इन बदमाशों के नाम हैं शामिल