Biporjoy In Rajasthan: अरब सागर (Arabian Sea) से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biporjoy) के कारण राजस्थान (Rajasthan) के कई जिलों में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं. बाड़मेर (Barmer), जालोर (Jalore) और सांचोर (Sanchore) के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए. तूफान के खत्म होने के बाद अभी हालात भयावह बने हुए हैं.
मूसलाधार बारिश के कारण कई वर्षों बाद सुकड़ी नदी, लूणी नदी और बांडी नदी में पानी तेजी से बढ़ने से ये पूरे उफान के साथ बह रही हैं. इसी दौरान बाड़मेर में नदी में बहाव के कारण अलग- अलग जगहों पर 60 लोगों के फंसे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सभी को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है.
बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के कारण शुक्रवार (16 जून) और शनिवार (17 जून) को हुई तेज मूसलाधार बारिश के कारण रेगिस्तान की नदियां उफान पर हैं. सुकड़ी नदी, लूनी नदी और बांडी नदी में पानी तेजी से बढ़ रहा है, साथ ही तीनों नदियों में पानी का बहाव भी तेज हो गया, जिसके चलते नदी के आसपास बसे गांव ढाणी के लोगों पर खतरा मंडरा रहा है.
पानी के बीच फंसे 60 लोगों का रेस्क्यू
नदी का वेग बढ़ने के कारण खेतो में मौजूद कई परिवार नदी के पानी के बीच फंस गए. इसकी सूचना मिलने के बाद रैपिड एक्शन और पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम ने देर रात मौके पर पहुंच कर, लोगों को पानी के बीच से निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. सुबह होने पर ट्रैक्टर की सहायता से एसडीआरएफ की टीमों ने खेतों में फंसे 60 लोगों को सुरक्षित पानी के बहाव से बाहर निकाला, इस कामयाब ऑपरेशन के बाद पुलिस और प्रसाशन ने राहत की सांस ली.
रेस्क्यू आपरेशन को लेकर समदड़ी तहसीलदार ने क्या कहा?
समदड़ी तहसीलदार हनुमान सिंह के मुताबिक समदड़ी इलाके में बहने वाली सुकडी नदी में पानी ज्यादा आ जाने के बाद नदी में तेज वेग से पानी बहने लगा. यहां के नदी में पानी के तेज बहाव के चलते खेतों में रहने वाले कुछ परिवार पानी में फंस गए थे. जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन एसडीआरएफ जवानों के साथ मौके पर पहुंच गई और पानी में फंसे लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला. यह सभी लोग मजल और खरंटिया गांव में फस हुए थे. अलग-अलग जगह से 60 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है.
नदी में आए उफान के कारण कई रास्ते बंद- डीएसपी
डीएसपी नीरज कुमार शर्मा ने बताया कि चक्रवाती तूफान के बाद जो नदी में पानी का बहाव तेज हो गया है. समदड़ी के गांव की मजल कोटडी में भी नदी का तेज बहाव चल रहा है. नदी में आए उफान को देखते हुए कई रास्तों को बंद किया गया है. लोगों से अपील की गई है कि नदी में आये उफान को देखते हुए नदी की रपट से नदी पार करने की कोशिश नहीं करें. साथ ही बारिश के बाद नाले और तलाब जैसे कई गड्ढों में पानी भर गया है, इसलिए छोटे बच्चों को उनसे दूर रखें.
जोधपुर संभाग के एसडीआरएफ इंचार्ज एडिशनल एसपी लोकेश सोनवाल ने बताया कि मूसलाधार बारिश के बाद कई नदियां उफान पर हैं. नदियों के बीच खेतों में काम करने वाले कई किसान पानी में फंसे हुए होने की सूचना मिलने के बाद हमारी टीम के जवानों ने मुस्तैदी से काम करते हुए रेस्क्यू कर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: Watch: भारी बारिश के बाद भी जोश बरकरार, बुजुर्ग दंपत्ति ने जमकर किया डांस, Viral Video देखकर सभी हैरान