Rajasthan News: लोकसभा चुनाव के बाद अब राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों में बदलाव को लेकर खींचतानी शुरू हो गई है. चूंकि, विधानसभा चुनाव के बाद से ही यहां पर दोनों दलों में बदलाव की तैयारी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव की वजह से नहीं हो पाया. कांग्रेस ने जाट नेता गोविन्द सिंह डोटासरा के अध्यक्ष कार्यकाल का एक्सटेंशन कर दिया और बीजेपी ने सीपी जोशी को ही आगे बढ़ा दिया. जबकि, यहां पर बीजेपी के संगठन में बदलाव की मांग कर रहे थे.


अब लोकसभा चुनाव में बीजेपी को यहां पर बड़ा नुकसान हुआ है, इसलिए बदलाव को लेकर खींचतान शुरू हो गई है. वहीं, कांग्रेस ने भी बदलाव की बात शुरू कर दी है. मगर, बड़ी बात यह है कि जातिगत समीकरण पर काम अभी नहीं हो पाया है. इसे लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है.


बीजेपी में क्या है तैयारी ?
राजस्थान में बीजेपी के चार अध्यक्षों को देखें तो अशोक परनामी, मदन सैनी, सतीश पूनियां और अब सीपी जोशी काम कर रहे है. यहां पर बीजेपीने ओबीसी अध्यक्ष बनाया तो विधानसभा और लोकसभा के दोनों चुनाव में बड़ी जीत मिली थी. राज्य में इस बार बीजेपी ने सीएम और अध्यक्ष दोनों ही ब्राह्मण को बना दिया. इसका असर पिछड़े वर्ग और एससी वोटर्स पर पड़ा. 


पूरा पूर्वी राजस्थान और शेखावाटी में बीजेपी चुनाव हार गई. जिसे लेकर अब किसान और ओबीसी  साधने के लिए बीजेपी किसी ओबीसी या एमबीसी को अध्यक्ष बना सकती है. इसके साथ ही एससी, एमबीसी और ओबीसी को साधने के लिए बीजेपी में मंथन जारी है. इसे लेकर कई नेताओं के नाम पर सहमति बनाई जा रही है. माथापच्ची शुरू हो गई है. सूत्रों का कहना है कि प्रदेश के नेताओं से फीडबैक लिया जा रहा है.


कांग्रेस में क्या है तैयारी ?
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा का कार्यकाल पूरा होने वाला है. इसके लिए अब यहां पर नए अध्यक्ष को लाया जाएगा. कांग्रेस में ही कुछ लोग अभी गोविंद सिंह डोटासरा को अध्यक्ष के रूप में देखना चाह रहे हैं. लेकिन, पूर्वी राजस्थान में मिली जीत के बाद कांग्रेस में कई लोग पूर्वी राजस्थान से अध्यक्ष  की मांग कर रहे हैं. शेखावटी के बाद कांग्रेस मेवाड़ की तरफ़ भी देख रही है. 


चूंकि, सचिन पायलट के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को अध्यक्ष बनाया गया था. गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली दोनों विधान सभा सदस्य हैं. इसलिए किसी विधायक को ही प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने की बात की जा रही है.


ये भी पढ़ें: नागौर जिले में बच्चों के झगड़े में भिड़े दो परिवार, जमकर चले लाठी डंडे, 17 लोग घायल