New District in Rajasthan: राजस्थान में नए जिले बनाने की घोषणा के बाद सीएम अशोक गहलोत को बधाई देने साथ ही उनके इस फैसले की तारीफ भी हो रही है. वहीं, कई जगह विरोध भी शुरू हो गया है. भीनमाल (Bhinmal) को जिला बनाने की दो दशक पुरानी मांग के बावजूद जिला नहीं बनाए जाने से भीनमाल के सभी नाराज लोगों ने सोमवार को दिन भर प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन का सहयोग करने के लिए कस्बे के सभी छोटे-मोटे व्यापारियों ने पूरे दिन बाजार को बंद रखकर विरोध जताया. भीनमाल को जिला बनाने की मांग करने वाले जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शन में बीजेपी और कांग्रेस सहित 36 कौम के लोगों ने अपना समर्थन देते हुए जिला बनाने की मांग रखी. गौरतलब है कि सीएम अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने सांचौर का नाम लेकर सभी को चौंका दिया था, क्योंकि सांचौर के लिए जिले की मांग न तो ज्यादा बहुत पुरानी है, और न ही इसके लिए कोई आजतक आंदोलन चला है.
काला कफन पहन कर विधानसभा पहुंचे
बीजेपी के विधायक पूराराम चौधरी आज विधानसभा में पहुंचे उस दौरान विधायक चौधरी ने सिर्फ काला कपड़ा बांध भीनमाल को जिला बनाने की मांग कर रहे थे. विधायक भीनमाल की आवाज को उठाने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर ने बोलने नहीं दिया. साथ ही फटकार लगा दी, जिसको लेकर विधायक ने जबरदस्त हंगामा किया. उसके बाद विधायक ने कहा कि या तो भीनमाल को जिला बनाओ, नहीं तो मैं आज यही पर आत्मदाह करूंगा. विधायक की धमकी के बाद स्पीकर ने विधायक महोदय को बोलने के लिए चार बजे का समय दिया.
प्रदर्शन के दौरान यह दी थी चेतावनी
बीजेपी के विधायक पूराराम चौधरी ने प्रदर्शन के दौरान चेतावनी देते हुए कहा था कि विधानसभा में काला कफन बांधकर जाऊंगा. लेकिन मुझे पता है कि इस तरह से मुझे विधानसभा में जाने से रोक दिया जाएगा. लेकिन, मैं पीछे नहीं हटूंगा. में पीछे के दरवाजे से भी अंदर चला जाऊंगा. मैं विधानसभा में पहुंचकर जिला बनाने की मांग को मजबूती से रखूंगा. इसके लिए मुझे विधायक पद से इस्तीफा देना पड़े तो भी मैं दे दूंगा.
पायलट भी भीनमाल को जिला बनाने के पक्षधर
भीनमाल को जिला बनाने को लेकर चल रहे धरने में कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉक्टर समरजीत सिंह भी शामिल हुए. पूर्व विधायक अमरजीत सिंह ने कहा कि सांचौर का विधायक आज कैबिनेट में मंत्री हैं. यही कारण है कि जिला उनके खाते में चला गया. हमें उससे कोई परेशानी नहीं है, लेकिन भीनमाल के साथ यह घोर अन्याय हुआ है. अब भीनमाल के लोगों को संघर्ष करना होगा. ऐसे मैं इस संघर्ष में भीनमाल के लोगों के साथ हूं. में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर भीनमाल को जिला बनाने के लिए प्रयास करूंगा. मेरी पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से बात हुई है. उन्होंने भी मुझे आश्वासन दिया है कि भीनमाल को जिला बनाने के लिए वे सोनिया गांधी तक बात पहुंचा दी हैं.
ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: मरीजों की परेशानी के बीच डॉक्टर्स की हड़ताल जारी, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल