Rajasthan Bjp Congress on social media: राजस्थान में विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Election 2023) में बेहतर करने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को मजबूत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसके लिए टीम बनी हुई है. यह टीम दिन-रात मेहनत करती है. राजस्थान में वोटर्स की संख्या कुल पांच करोड़ 14 लाख 58 हजार 970 है. ऐसे में सोशल मीडिया के प्रमुख चार प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर राजस्थान बीजेपी और कांग्रेस की जो उपस्थिति है, वो बेहद की कमजोर है. वोटर्स के आंकड़ों को देखें तो महज 25 प्रतिशत भी नहीं है. हालाँकि, इस मामले में राजस्थान की बीजेपी सोशल मीडिया की स्थिति कांग्रेस से दो गुना आगे है. पढ़िए यह खास पड़ताल.
बीजेपी की कुछ ऐसी है स्थिति
राजस्थान बीजेपी के फेसबुक पेज पर कुल 23 लाख फॉलोवर्स हैं. उस पेज ने केवल 9 लोगों को फॉलो किया है. जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, अरुण सिंह, सीपी जोशी, बीजेपी का राष्ट्रीय पेज और भाजपा बांसवाड़ा के पेज शामिल हैं. इस पेज से हर दिन कई वीडियो और पोस्ट शेयर किये जा रहे हैं. वहीं बीजेपी राजस्थान के ट्वीटर पर कुल 8.89 हजार फॉलोवर्स हैं. इसके साथ ही इस राजस्थान बीजेपी के ट्वीटर हैंडल से 88 लोगों को फॉलो भी किया जा रहा है. इसमें देश और प्रदेश के प्रमुख बीजेपी नेताओं का ट्वीटर हैंडल शामिल है. राजस्थान बीजेपी के इंस्टाग्राम पर 83 हजार फॉलोवर्स हैं और पेज द्वारा 8 लोगों को फॉलो किया जा रहा है. राजस्थान बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर मात्र 4200 सब्सक्राइबर हैं. इस तरह कुल मिलाकर राजस्थान बीजेपी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर 33 लाख फॉलोवर्स हैं.
कांग्रेस की कुछ ऐसी है स्थिति
राजस्थान कांग्रेस के फेसबुक पेज पर अभी 9.99 हजार फॉलोवर्स हैं. उस पेज के द्वारा कुल 38 लोगों को फॉलो किया जा रहा है. इसमें राहुल गाँधी, अशोक गहलोत, सचिन पायलट और कई राज्यों के पेज शामिल हैं. इस पेज से हर दिन बड़ी संख्या में वीडियो और पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं. राजस्थान कांग्रेस के ट्वीटर हैंडल के पास कुल 3.46 हजार फॉलोवर्स हैं और 105 लोगों को इस पेज से फॉलो किया जा रहा है. वहीं राजस्थान कांग्रेस के नाम से इंस्टाग्राम पर बने पेज पर 61 हजार के आसपास फॉलोवर्स दिख रहे हैं. इस पेज के द्वारा 11 लोगों को फॉलो किया जा रहा है. यूट्यूब पर राजस्थान कांग्रेस का चैनल नहीं दिख रहा है. ऐसे में कुल मिलाकर सोशल मीडिया पर कांग्रेस के पास 15 लाख के आसपास फॉलोवर्स हैं.
ये भी पढ़ें