Rajasthan Politics: राजस्थान BJP में बड़ा बदलाव, दो जिलाध्यक्ष समेत कई जिलाप्रभारी और सह प्रभारी बदले गए
Rajasthan Assembly Elections: बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. कुछ कारणों से बदलाव किया गया है. इसका चुनाव से बहुत लेना-देना नहीं है.
Rajasthan BJP: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश बीजेपी (BJP) में बड़े फेरबदल होने वाले हैं. इसी के तहत शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने प्रदेश के दो जिलाअध्यक्ष और 17 जिला प्रभारियों को बदल दिया है. उनके इस कदम को विधानसभा चुनाव से जोड़कर के देखा जा रहा है.
भजनलाल शर्मा ने बताया सामान्य प्रक्रिया
हालांकि, बीजेपी के प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा का कहना है कि यह सामान्य प्रक्रिया है. कुछ कारणों से बदलाव किया गया है. इसका चुनाव से बहुत लेना-देना नहीं है. पिछले दिनों भी बीजेपी अध्यक्ष ने कई जिलों के जिलाध्यक्ष बदल दिए थे.
15 से राजस्थान में बड़े आंदोलन की तैयारी
15 मार्च से भाजपा प्रदेश में सरकार के खिलाफ आन्दोलन की तैयारी कर रही है. ऐसे में अब इसे उसी कड़ी से जोड़कर देखा जा रहा है. शनिवार को प्रदेश में बीजेपी ने अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया है. आने वाले दिनों में बीजेपी कई बड़े आंदोलन की तैयारी कर रही है. ऐसे में संगठन को चुस्त-दुरुस्त की तैयारी में लगी है.
इन्हें मिली है जिम्मेदारी
अजमेर शहर का जिलाध्यक्ष रमेश सोनी और जोधपुर शहर से देवेंद्र सालेचा को बीजेपी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. 17 जिला प्रभारियों और सहप्रभारियों को नई नियुक्ति की गई है. बीकानेर शहर से दशरथ सिंह शेखावत, बीकानेर देहात से ओम सारस्वत, हनुमानगढ़ से अखिलेश सिंह, झुंझुनू से केडी बाबर, दौसा से संजय सिंह नरूका, अलवर उत्तर से लक्ष्मीकांत भारद्वाज, अलवर दक्षिण से रोशन सैनी, टोंक से मुकेश पारीक, नागौर देहात से अशोक सैनी, बाड़मेर से शंकर सिंह राजपुरोहित, बालोतरा से राजेंद्र बोराडा, उदयपुर शहर से बंशीलाल खटीक और उदयपुर देहात से इंद्रमल सेठिया और महेश शर्मा सह प्रभारी बनाये गए हैं. डूंगरपुर से कमलेश पुरोहित, बांसवाड़ा से भूपेंद्र बड़ौली को सहप्रभारी, प्रतापगढ़ से प्रणीव खंडेलवाल और कोटा देहात से दामोदर अग्रवाल को जिम्मेदारी दी गई है.
यह भी पढ़ें: Watch: पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में जमकर चले लात-घूसे, अफरा-तफरी का बना माहौल, वीडियो वायरल