Rajasthan BJP Candidate List: राजस्थान बीजेपी की चौथी कैंडिडेट लिस्ट जारी, दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान
Rajasthan BJP Candidate 4th List: राजस्थान चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी BJP ने चौथी उम्मीदवार सूचा का एलान कर दिया है. इस लिस्ट में दो सीट पर प्रत्याशी उतारे गए हैं. 13 सीटों पर अभी भी घोषणा होनी है.
Rajasthan BJP Candidate 4th List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चौथी उम्मीदवार लिस्ट जारी कर दी है. इसमें टोडाभीम (अजजा) सीट से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं, शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है. इससे पहले बीजेपी ने तीन लिस्ट जारी कर कुल 182 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अब चौथी लिस्ट जारी होने के बाद 184 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. अब 16 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों का एलान करना है.
जानकारी के लिए बता दें कि एमपी की टोडाभीम सीट पर बीजेपी ने राम निवास मीणा को टिकट दिया है. वहीं, शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
जानें टोडाभीम सीट का सियासी इतिहास
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में बीजेपी फिर सत्ता वापसी की तैयारियों में लगी है. टोडाभीम सीट पर पृथ्वीराज मीणा विधायकय हैं. यहां पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में टोडाभीम पर कांग्रेस के पृथ्वीराज मीणा ने जीत हासिल की थी. चुनाव में पृथ्वीराज को 1,07,691 वोटों से जीत मिली थी. उन्होंने बीजेपी के रमेश चंद के खाते में 34,385 ही आए थे.
शिव सीट का इतिहास
मालूम हो, राजस्थान के पश्चिमी क्षेत्र में आने वालील शिव विधानसभा सीट चुनावी मुकाबला ज्यादातर टक्कर का रहता है. एक बार तो यहां हार और जीत का फैसला केवल 9 वोटों से हुआ था. यह ऐसी सीट है जहां किसी वक्त प्रत्याशी भी नहीं मिलते थे. लोगों को जबरदस्ती घरों से उठाकर उनसे नामांकन करवाया जाता था. हालांकि अब यह सीट सियासी तौर पर अहम मानी जाने लगी है. 30 साल से यहां पार्टी रिपीट नहीं हुई है. 1993 से ही यहां एक बार कांग्रेस तो एक बार बीजेपी आती है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Elections 2023: RLP ने जारी की 6 उम्मीदवारों की लिस्ट, कांग्रेस, BJP और BSP के बागियों को दिया टिकट