Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें जातिगत समीकरण को मजबूती से साधा गया है. 15 सीटों में से सात पर ओबीसी और एक पर महिला उम्मीदवार को मैदान में उतारा गया है. एसटी और एससी कोटे पर भी मजबूत चेहरे को रिपीट किया है.
ब्राह्मण चेहरे के रूप में सीपी जोशी को टिकट दिया गया है. चार केंद्रीय मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष को रिपीट किया गया है. खिलाड़ियों की बात करें तो पैराओलम्पिक गोल्ड विजेता को भी टिकट दिया गया है. वैश्य वर्ग से भी टिकट दिया है. संत समाज से भी एक टिकट दिया गया है. इसी तरह से अभी 15 चेहरों में सभी को साधने का प्रयास हुआ है.
इन्हें रिपीट कर जातियों को साधने का प्रयास
राजस्थान में बीजेपी की पहली लिस्ट में सिर्फ पांच लोगों का टिकट कटा है. जिसमें उनकी ही जाति के नेताओं को टिकट मिला है. सभी जातियों को साधा गया है. भरतपुर से सांसद रंजीता कोली का टिकट काटा गया है. उनकी जगह पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली को बीजेपी ने टिकट दिया है. एससी जाति के कोली को नाराज नहीं किया गया है. उन्हें साधा गया है. बीकानेर से चौथी बार बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को मैदान में उतार दिया है.
नागौर से मजबूत जाट चेहरा और महिला उम्मीदवार ज्योति मिर्धा को मैदान में उतारा गया है, जबकि ज्योति को नागौर विधानसभा सीट से बीजेपी ने मैदान में उतारा था लेकिन उनकी 14 हजार से अधिक वोटों से हार हुई थी. फिर भी पार्टी ने उन्हें रिपीट किया है.
सीकर से संत समाज के सुमेधानंद सरस्वती को रिपीट किया है. पाली से पीपी चौधरी को रिपीट किया है. जोधपुर से गजेंद्र सिंह शेखावत को रिपीट कर क्षत्रिय समाज को बड़ा संदेश दिया है. कोटा से ओम बिरला को रिपीट किया है और वैश्यसमाज को बड़ा सन्देश दिया है. बाड़मेर से कैलाश चौधरी को रिपीट कर जाट को साधने का प्रयास किया गया है. चित्तौड़गढ़ से सीपी जोशी को रिपीट करते हुए ब्राह्मण वर्ग को बड़ा संदेश दिया है. झालावाड़ से वसुंधरा राजे के बेटे को रिपीट किया गया है.
अलवर से भूपेंद्र यादव को मैदान में उतारा
अलवर से भूपेंद्र यादव को मैदान में उतारा गया है. यादव समाज को साधने का प्रयास किया है. बांसवाड़ा से महेंद्रजीत मालवीया को मैदान में उतार कर एसटी समाज को साधने का प्रयास किया है. उदयपुर से मन्नालाल रावत को मैदान में उतारा गया है. जालोर से लुम्बाराम चौधरी को मैदान में उतारा गया है. चूरू से पैरालम्पिक खिलाडी देवेंद्र झाझड़िया को मैदान में उतारा है.