Rajasthan BJP Candidate List 2024: बीजेपी ने राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों में से 15 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. टिकट की घोषणा के साथ ही कई जगह बीजेपी के कार्यकर्ता ने विरोध शुरू कर दिया है. जोधपुर लोकसभा सीट से दो बार से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को तीसरी बार पार्टी ने विश्वास जताते हुए अपना प्रत्याशी बनाया है.


जिसेक बाद शेखावत अपनों के ही निशाने पर आ गए हैं और पार्टी में शेखावत के विरोध में स्वर तेज होते जा रहे हैं. शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने महाराणा प्रताप जयंती पर मंच से शेखावत पर हमला बोला था. उनका आरोप था कि दो बार सांसद बनने के बाद कुछ भी काम नही किया है.


केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत का शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से विरोध करने का मामला अब गर्माने लगा है. बीती रात पुलिस ने विरोध प्रदर्शन करने वाले कई कार्यकर्ताओं के घर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया. इस दौरान शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ भी वहां पहुंच गए. मौके पर मौजूद के पुलिस के अधिकारी से तीखी बहस हो गई. पुलिस और शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौर के बीच बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


इस विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ पुलिस अधिकारी से पूछ रहे हैं कि इन लोगों को किस जुर्म में रात को पकड़ने आए. अधिकारी ने जवाद दिया कि इन लोगों ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले का विरोध करते हुए पथराव किया है. यह लोग पथराव में शामिल थे. इनसे पूछताछ करके छोड़ देंगे.


पुलिस और बीजेपी विधायक बाबू सिंह राठौड़ में तीखी बहस


विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि पथराव का कोई वीडियो है तो दिखाइए? पुलिस अधिकारी ने कहा कि वो सब हमारे पास है. यह बीच रास्ते में किसने गाड़ी खड़ी की है. इसको हटाइए आप रास्ता नहीं रोक सकते हैं. विधायक राठौड़ ने कहा कि यह मेरी गाड़ी है. मैं लेकर आया हूं. आप तो पहले यह बताइए कि किसकी परमिशन से और बिना नोटिस के रात को इन ग्रामीणों के घरों पर दबिश दे रहे हैं.


पुलिस अधिकारी ने विधायक बाबू सिंह राठौर से कहा कि आप बात क्यों बढ़ा रहे हैं. विधायक राठौड़ ने कहा कि बात तो बहुत बढ़ेगी बस कल होने दीजिए. पुलिस अधिकारी ने कहा कि क्या हम आपके कहने पर इसको छोड़ दें. विधायक राठौड़ कहते हैं कि आप मुझे लेकर जाओ. पुलिस अधिकारी ने कहा कि चलो इसको छोड़ दो आप हमारे साथ थाने पधारें. 


पुलिस अधिकारी के मौके से हटते ही पुलिस के अन्य जवान बाबू सिंह राठौड़ के सामने यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि हमारे पास कुछ सामान नहीं है. ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि समान नहीं है तो क्या हुआ आधी रात को हमारे घरों पर आकर जोर-जोर से दरवाजे बजा रहे थे. केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत को जोधपुर लोकसभा सीट टिकट मिलने के बाद गुरुवार को दिल्ली से लौटने पर अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे पर निकले. इस दौरान कई जगह स्वागत किया गया.


बीजेपी में गुटबाजी तेज 


वहीं शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जैसे ही शेखावत का काफिला पहुंचा. वहां सड़क पर पहले से मौजूद बीजेपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने शेरगढ़ में लंबे समय से चल रही पानी की समस्या को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत का विरोध करना शुरू कर दिया. शेखावत के विरुद्ध में नारे लगाए. सूचना मिलने पर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री शेखावत के काफिले का रूट बदल दिया. 


बीजेपी के मौजूदा शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच चल रही आपसी कलह अब खुलकर सामने आने लगी है. विधायक राठौड़ शेरगढ़ में पानी की समस्या को लेकर शेखावत को घेर रहे हैं. विधायक राठौड़ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफी करीबी हैं. राजस्थान बीजेपी में गुटबाजी भी तेज हो गई है. 


ये भी पढ़ें: Udaipur: पर्यटकों को खूब भा रहा उदयपुर, फरवरी में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचे लोग