Rajasthan BJP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने राजस्थान से भी उम्मीदारों के नाम का एलान किया है. 25 लोकसभा सीटों वाले राजस्थान में अभी 15 के नामों की घोषणा की है.
अलवर से भूपेंद्र यादव को टिकट दिया गया है. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बीकानेर से प्रत्याशी बनाया है. जबकि केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को जोधपुर से उम्मीदार बनाया है. बाड़मेर से कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी को एक बार फिर चित्तौड़गढ़ से टिकट दिया है. कोटा से ओम बिरला को टिकट दिया गया है. वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह को झालावाड़ से टिकट दिया गया है.
जालोर- सिरोही लोकसभा सीट से बीजेपी ने लुम्बाराम चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. सिरोही के पूर्व प्रधान रहे हैं. तीन बार के सांसद रहे देवजी पटेल का टिकट काट दिया गया है.
राजस्थान की लिस्ट
बीकानेर- अर्जुन राम मेघवाल
चुरू- देवेंद्र झाझरिया
सीकर- स्वामी सुमेधानंद सरस्वती
अलवर- भूपेंद्र यादव
भरतपुर- रामस्वरूप कोली
नागौर- ज्योति मिर्धा
पाली- पीपी चौधरी
जोधपुर- गजेंद्र शेखावत
बाड़मेर- कैलाश चौधरी
जालौर- लुंबाराम चौधरी
उदयपुर- मन्नालाल रावत
बांसवाड़ा- महेंद्र मालवीय
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी
कोटा- ओम बिरला
झालावाड़-बारां- दुष्यंत सिंह