Rajasthan BJP Candidates List: विधानसभा चुनावों की देहरी पर खड़े राजस्थान में बीजेपी ने शनिवार को उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट का ऐलान किया. इस लिस्ट में 83 उम्मीदवारों के नाम थे. लिस्ट जारी हुई तो इन नामों में से उस नाम को तलाशा गया, जिसने बीजेपी का विधायक होने के बावजूद भी कांग्रेस पार्टी की सरकार का नेतृत्व करने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी. वो थीं सूरसागर विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक सूर्यकांता व्यास. शनिवार को बीजेपी ने जिन 83 उम्मीदवारों की लिस्टा जारी की, उसमें सूर्यकांता का नाम नदारद दिखा.


जोधपुर हॉट सीट मानी जाने वाली सूरसागर विधानसभा से मौजूदा वरिष्ठ विधायक सूर्यकांता व्यास का टिकट काट दिया गया. पार्टी ने उनकी जगह इस बरा संघ के करीबी देवेंद्र जोशी पर विश्वास जताया और उन्हें ही अपना उम्मीदवार बनाया. टिकट कटने के बाद विधायक सूर्यकांत व्यास ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की और साफ-साफ कहा कि उन्हें पार्टी का फैसला मंजूर है और वो पार्टी हरगिज भी नहीं छोड़ने वाली हैं. व्यास ने कहा, 'मैं कार्यकर्ता थी और कार्यकर्ता हूं और कार्यकर्ता बनकर उसे ही जिताने का काम करूंगी जिसे पार्टी ने टिकट दिया है.'


पार्टी का फैसला मंजूर, लेकिन दिल में चुनाव लड़ने की इच्छा अब भी


पार्टी के फैसले का सम्मान रखने के साथ ही सूर्यकांता व्यास ने अपने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर की. उन्होंने बताया, 'मैंने चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की थी और मैं अब भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. पार्टी ने मुझे टिकट किस कारण से नहीं दिया है, वो मुझे नहीं पता. मैं कोई भूमाफिया नहीं हूं और न ही मैंने किसी की जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन पार्टी ने जो निर्णय लिया है, वो मुझे मंजूर है. पार्टी ही हमारे लिए सर्वोपरि है. देवेंद्र जोशी को टिकट दिया है. हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे. बीजेपी को जीत दिलाएंगे.'


'पढ़े लिखे हैं शेखावत, लेकिन गहलोत की तारीफ लग गई उन्हे बुरी'


सूर्यकांता व्यास ने उन्हें टिकट न मिलने के लिए कौन जिम्मेदारा है, इसका भा इशारों-इशारों में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय संसदीय समिति में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सहित अन्य लोग भी थे. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पढ़े लिखे और अच्छे व्यक्ति हैं. मैंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ की थी, तो उन्हें बुरा लगा था. अब जो कोई अच्छा काम करेगा, उसकी तारीफ तो करनी ही पड़ेगी. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पूरे भारत के मंत्री हैं. उनकी सोच बड़ी होनी चाहिए. पता नहीं उन्होंने मेरे बारे में क्या फीडबैक दिया है, क्योंकि मैं तो थी नहीं वहां पर, लेकिन पार्टी का निर्णय हमें मान्य है."


हालांकि इस दौरान भी उन्होंने ये साफ-साफ कहा कि वो इस फैसले के बाद भी पार्टी नहीं छोड़ेंगी. उनका कहना है कि वो आखिरी दम तक बीजेपी की कार्यकर्ता रहेंगी. बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ विधायक रह चुकी सूर्यकांता व्यास का टिकट कटने का उनके कार्यकर्ताओं पर भी काफी प्रभाव है. कई कार्यकर्ता अपने पद से इस्तीफा भी देने की तैयारी कर रहे हैं, हालांकि कार्यकर्ताओं को सूर्यकांता की ओर से समझाइश दी जा रही है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan BSP List: राजस्थान में बसपा ने अपने 10 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी