Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने कोटा संभाग की 17 सीटों में से 8 पर प्रत्याशी किए घोषित, वसुंधरा राजे को यहां से मिला टिकट
Rajasthan BJP Candidate List: झालरापाटन विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. यहां पर उन्हें हराना बेहद मुश्किल रहता है. कांग्रेस को उनके सामने कैंडिडेट की तलाश करना भी मुश्किल हो जाता है.
![Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने कोटा संभाग की 17 सीटों में से 8 पर प्रत्याशी किए घोषित, वसुंधरा राजे को यहां से मिला टिकट Rajasthan BJP Candidate List BJP releases first list of 8 candidates for Kota division ANN Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने कोटा संभाग की 17 सीटों में से 8 पर प्रत्याशी किए घोषित, वसुंधरा राजे को यहां से मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/c21ab8d645099187b841f41f39d13cf31697891665511340_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Assembly Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस लिस्ट में कोटा संभाग की बात करें तो 17 विधानसभा में से 8 टिकट फाइनल किए गए हैं. लिस्ट के अनुसार बूंदी विधानसभा क्षेत्र से अशोक डोगरा को एक बार फिर से प्रत्याशी बनाया गया है, जबकि कोटा दक्षिण विधानसभा सीट से कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा को एक बार फिर से मौका दिया गया है. संदीप शर्मा कोटा दक्षिण विधानसभा से पूर्व में दो बार मा रह चुके हैं वर्तमान में भी वह विधायक है. ऐसे में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन पर विश्वास जताया है. वही सांगोद विधानसभा सीट की बात करें तो पूर्व विधायक हीरालाल नागर को टिकट दिया गया है. हीरालाल हीरालाल नागर पूर्व में सांगोद सीट से कम अंतर से चुनाव हार गए थे लेकिन इस बार उन्हें फिर प्रत्याशी बनाया गया है.
झालावाड़ और बारां जिले में 5 प्रत्याशी घोषित
इसके साथ ही झालावाड़ विधानसभा और बारां में 5 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं. झालरापाटन विधानसभा से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को एक बार फिर मौका दिया गया है . वह दो बार राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी है. झालरापाटन विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी का गढ़ है. यहां पर उन्हें हराना बेहद मुश्किल रहता है. कांग्रेस पार्टी को उनके सामने कैंडिडेट की तलाश करना भी मुश्किल हो जाता है वहीं खानपुर विधानसभा में नरेंद्र नगर को एक बार फिर से मौका दिया गया है. इसके साथ ही मनोहर थाना सीट पर गोविंद रानीपुरिया को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है. डग विधानसभा से कालूलाल और छबडा से प्रताप सिंह सिंघवी को भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है.
अधिकांश पुरानों को दिया मौका, नए नदारद
भाजपा की लिस्ट के अनुसार जिन 8 विधानसभा सीट पर प्रत्याशी घोषित किए हैं उनमे ंअधिकांश पुराने नेता है और विधायक का चुनाव लड चुके हैं या वर्तमान में विधायक है.नए चेहरों को हाडौती संभाग में जगह नहीं मिल पाई है. नए नाम सामने नहीं आने से साफ जाहिर है कि पार्टी कोई विवाद नहीं चाहती और हर सीट पर गंभीरता से विचार कर टिकट घोषित किए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)