BJP Candidate List: राजस्थान की 7 सीटों पर BJP ने उतारे उम्मीदवार, खाचरियावास के सामने इन्हें मिला टिकट
Rajasthan BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान की सात औऱ सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो गया है. गंगानगर से प्रियंका बालन तो जयपुर से मंजू शर्मा को टिकट दिया गया है.
BJP Candidate List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने कमर कस ली है और राजस्थान की और 7 सीटों अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. बड़ी बात है कि जयपुर सीट से बीजेपी ने मंजू शर्मा को उम्मीदवार बनाया है, जहां से कांग्रेस ने प्रताप सिंह खाचरियावास को टिकट दिया है. इसके अलावा, गंगानगर से प्रियंका बालन, झुंझुनू से शुभरपण चौधरी, जयपुर ग्रामीण से राव राजेंद्र सिंह, टोंक-सवाई माधोपुर से सुखबीर सिंह जौनपुरिया को चुनावी मैदान में उतारा है.
मालूम हो, राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 22 पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. अभी भी 3 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए जाने बाकी हैं. करौली-धौलपुर, दौसा और भीलवाड़ा वो सीटें हैं जिन पर प्रत्याशियों के नाम का इंतजार किया जा रहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि शनिवार 23 मार्च को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश चुनाव प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे और चुनाव सह प्रभारी विजया रहाटकर की मौजूदगी में सीईसी की बैठक हुई थी, जिसमें सभी उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए.
इन सांसदों का कटा टिकट
बता दें, गंगानगर से सांसद निहालचंद मेघवाल का टिकट बीजेपी ने काट दिया है. यह सीट बीजेपी लगातार जीत रही है. हालांकि, इस बार स्थानीय लोगों में बीजेपी के खिलाफ नाराजगी देखने को मिली है. ऐसे में निहालचंद की जगह अब बीजेपी प्रियंका बालन को मौका दिया है. इसके अलावा, अजमेर से भागीरथ चौधरी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है जबकि भागीरथ चौधरी को विधनासभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में उनके टिकट कटने के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
दो चरणों में होगा राजस्थान में लोकसभा चुनाव
राजस्थान में 19 और 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. वहीं चार जून को नतीजों की घोषणा होगी.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: जयपुर सीट से क्यों काटा सुनील शर्मा का टिकट? कांग्रेस नेता ने बताई यह वजह