एक्सप्लोरर
Lok Sabha Election: बीजेपी ने राजसमंद से महिमा कुमारी को दिया टिकट, कांग्रेस के इस विधायक से होगा मुकाबला
Rajasthan BJP Candidate List: बीजेपी ने राजसमंद ने मेवाड़ पूर्व राजघराने की बहु महिमा कुमारी को टिकट दिया है. कांग्रेस ने यहां से पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दिया गया है.
![Lok Sabha Election: बीजेपी ने राजसमंद से महिमा कुमारी को दिया टिकट, कांग्रेस के इस विधायक से होगा मुकाबला Rajasthan BJP Candidate List Mahima Kumari contest Lok Sabha Election from Rajsamand ann Lok Sabha Election: बीजेपी ने राजसमंद से महिमा कुमारी को दिया टिकट, कांग्रेस के इस विधायक से होगा मुकाबला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/27/87b41b55278a8d3a9df812db61a964d31711517661548304_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजसमंद सीट के उम्मीदवार
Source : विपिनचंद्र सोलंकी
Rajasthan BJP Candidate List 2024: मेवाड़ और वागड़ की चारों लोकसभा सीटों में बीजेपी ने अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. इसमें राजसमंद की सीट पर बीजेपी का फैसला चर्चाओं में हैं और इसी कारण राजसमंद हॉट सीट हो गई है. बीजेपी ने यहां मेवाड़ पूर्व राजघराने की बहु नाथद्वारा से विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़ की पत्नी महिमा कुमारी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं इनके सामने कांग्रेस के पूर्व विधायक सुदर्शन सिंह रावत को टिकट दिया गया है.
दरअसल, महिमा कुमारी के पति विश्वराज सिंह मेवाड़ विधानसभा चुनाव से पहले राजनीति में हैं. राजसमंद जिले की ही नाथद्वारा सीट से विधायक बने. इसी चुनाव में महिमा कुमारी प्रचार करते दिखाई दी थीं. महिमा कुमारी नया चेहरा हैं. राजपरिवार की बहु होने के कारण राजपूत वोट का फायदा मिल सकता है. साथ ही निर्विवादित चेहरा हैं. सभी विधानसभा सीटों पर बीजेपी विधायक हैं, लेकिन मारवाड़ क्षेत्र की विधानसभा में पकड़ कमजोर है. एक ही परिवार से एक ही जिले में दो टिकट मिलने पर परिवारवाद का आरोप लग रहा है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन सिंह रावत ओबीसी बहुल क्षेत्र से आते हैं और इसी क्षेत्र से एक बार विधायक भी रह चुके हैं. इनके पिता लक्ष्मण सिंह मंत्री रह चुके हैं दादा भी विधायक रह चुके हैं. रावत और ओबीसी की बहुलता का फायदा मिल सकता है. वहीं पहले चुनाव लड़ने का अनुभव भी है. लेकिन पिछली लोकसभा में यहां से कांग्रेस की हार पांच लाख से ज्यादा वोट की है.
सबसे ज्यादा ओबीसी और राजपूत
मेवाड़ की राजसमंद लोकसभा सीट पर जातिगत राजनीति राजपूत और ओबीसी के बीच में फंसी रहती है. अब तक हुए चुनाव में पार्टियों ने ओबीसी और राजपूत नेता पर ही दांव खेला है. यहां सबसे ज्यादा आबादी ओबीसी की है और इसके बाद राजपूत समाज की है. इसके बाद अन्य समाज आते हैं. वहीं मारवाड़ और मेवाड़ मिलाकर आठ विधानसभा सीटों पर यह लोकसभा सीट बनी है. वर्तमान स्थिति देखे तो तीन माह पहले हुए विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र की आठ विधानसभा पर सभी बीजेपी के विधायकों ने जीत दर्ज की है.
यह है पिछला रिकॉर्ड
राजसमंद सीट के चुनाव इतिहास नजर डालें तो साल 2009 में परिसीमन के बाद ने मेवाड़ और मारवाड़ को जोड़कर इस सीट को बनाया गया. इसमें आठ विधानसभा हैं और वर्तमान स्थिति की बात करे तो यहां सभी आठ विधायक बीजेपी है. पिछले लोकसभा चुनावों में तो बीजेपी और कांग्रेस ने यहां ओबीसी चेहरे उतारे लेकिन वह हारे.
साल 2009 में बीजेपी ने रामा सिंह रावत को लेकिन यह हारे और कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत जीते. साल 2014 में बीजेपी ने हरी ओम सिंह राठौड़ को टिकट दिया और कांग्रेस ने रिपीट करते हुए गोपाल सिंह शेखावत को मौका दिया. यहां बीजेपी के हरिओम सिंह जीते. पिछले चुनाव में बीजेपी की दिया कुमारी जीती और कांग्रेस के ओबीसी चेहरे देवकी नंदन गुर्जर हारे.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)