Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान से पहले बीजेपी ने शनिवार (2 मार्च) को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी. बीजेपी ने इस बार कई दिग्गज नेताओं का पत्ता साफ करते हुए नए चेहरों को मौका देकर चौंका दिया है. राजस्थान में पार्टी ने कुल 25 लोकसभा सीटों में 15 सीट पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. राजस्थान के 5 मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है. वहीं, पार्टी ने कांग्रेस से पाला बदलकर बीजेपी में आए दो नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा है.


राजस्थान में बीजेपी ने जिन 15 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है, उनमें 5 लोकसभा सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है. चूरू लोकसभा सीट से लगातार 2 बार सांसद रहने वाले राहुल कस्वां का टिकट काट दिया गया है. उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा को भी इस बार पार्टी ने मौका नहीं दिया है.


राजस्थान में किन-किन सांसदों का कटा टिकट?


राजस्थान में बीजेपी ने 5 मौजूदा सांसदों को मौका नहीं दिया है. इनमें रंजीता कोली, राहुल कस्वां, अर्जुन लाल मीणा, देवजी पटेल और कनकमल कटारा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया. चूरू लोकसभा सीट से लगातार 2 बार सांसद रहने वाले राहुल कस्वां की जगह देवेंद्र झाझरिया को मौका दिया गया है. उदयपुर से अर्जुन लाल मीणा का टिकट काटकर बीजेपी ने मन्नालाल रावत को चुनाव मैदान में उतारा है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से कनकमल कटारा को भी पार्टी ने दरकिनार कर दिया. यहां से बीजेपी ने महेंद्र मालवीय को मौका दिया है. भरतपुर (SC) सीट से रंजीता कोली की जगह रामस्वरूप कोली को टिकट मिला है. जालौर-सिरोही से देवजी पटेल को मौका नहीं दिया गया. इनकी जगह लुंबाराम चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. 


कांग्रेस से बीजेपी में आए 2 नेताओं को टिकट


राजस्थान में बीजेपी ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए दो नेताओं को भी लोकसभा चुनाव में मौका दिया है. बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को नागौर से चुनाव मैदान में उतारा है. ज्योति मिर्धा पिछले साल के अंत में हुए विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीजेपी ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को डूंगरपुर-बांसवाड़ा से मौका दिया है. मालवीय कुछ दिन पहले ही कांग्रेस विधायक पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में आए थे.


राजस्थान में बीजेपी के उम्मीदवार कौन-कौन?



  • ओम बिरला - कोटा 

  • अर्जुन राम मेघवाल - बीकानेर 

  • देवेंद्र झाझड़िया - चुरू 

  • दुष्यंत सिंह - झालावाड़-बारां 

  • सीपी जोशी - चित्तौड़गढ़ 

  • गजेंद्र सिंह शेखावत - जोधपुर 

  • कैलाश चौधरी - बाड़मेर

  •  भूपेंद्र सिंह - अलवर 

  • ज्योति मिर्धा - नागौर

  • स्वामी सुमेधानंद सरस्वती - सीकर

  •  पीपी चौधरी - पाली 

  • रामस्वरूप कोली - भरतपुर 

  • लुंबाराम चौधरी - जालौर 

  • मन्नालाल रावत - उदयपुर

  • महेंद्रजीत मालवीय - बांसवाड़ा 


2014 और 2019 में बीजेपी को कितनी सीटें मिलीं?


राजस्थान में लोकसभा की कुल 25 सीटें हैं. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने राजस्थान की सभी 25 सीटों पर जीत दर्ज की थी. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 24 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2019 चुनाव में बीजेपी ने अलायंस के तहत नागौर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के हनुमान बेनीवाल के लिए छोड़ दी थी. इस सीट पर बेनीवाल को जीत मिली थी. बाकी सभी 24 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार विजयी हुए थे.


ये भी पढ़ें:


BJP Candidate List 2024: वसुंधरा राजे के बेटे पर BJP ने फिर जताया भरोसा, झालावाड़-बारां सीट से इतनी बार मिल चुकी है बंपर जीत