Rajasthan BJP Candidate List: राजेंद्र राठौड़ की सीट बदली, किसी सांसद को टिकट नहीं, BJP की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें
Rajasthan BJP Candidate List 2023: राजस्थान में बीजेपी ने म्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है. इन दो सूची में राजस्थान के कई बड़े नेताओं को टिकट दिया गया है जबकि अभी कई नामों पर फैसला नहीं हुआ है.
![Rajasthan BJP Candidate List: राजेंद्र राठौड़ की सीट बदली, किसी सांसद को टिकट नहीं, BJP की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें Rajasthan BJP Candidate List rajendra singh rathore to contest from taranagar Rajasthan Election 2023 Rajasthan BJP Candidate List: राजेंद्र राठौड़ की सीट बदली, किसी सांसद को टिकट नहीं, BJP की दूसरी लिस्ट की बड़ी बातें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/21/6ac71390fb6210acc81812a836f54cb91697895939358129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Election: बीजेपी (BJP) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव (Rajasthan Assembly Elections) के लिए शनिवार को 83 और उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) को उनकी पारंपरिक झालरापाटन (Jhalrapatan) सीट से मैदान में उतारा गया है. वहीं, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) को उनकी मौजूदा सीट आमेर से ही उतारा है जबकि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ (Rajendra Singh Rathore) की सीट बदल दी गई है. राठौड़ को चूरू के बजाय तारानगर से उतारा गया है. सात बार के विधायक राठौड़ ने 2008 से 2013 तक के एक कार्यकाल के लिए तारानगर सीट का प्रतिनिधित्व किया है.
पार्टी की इस दूसरी सूची में 50 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है जबकि नौ मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. दूसरी सूची में पार्टी ने किसी सांसद को विधानसभा चुनाव में नहीं उतारा है. दूसरी सूची के कुल 83 उम्मीदवारों में से 10 महिलाएं हैं.
राजे के इन समर्थकों को मिला टिकट
राजे के जिन समर्थकों को इस सूची में जगह मिली है उनमें दो पूर्व मंत्री शामिल हैं. पार्टी ने पांच बार के विधायक और दिग्गज नेता भैरों सिंह शेखावत के दामाद नरपत सिंह राजवी को चित्तौड़गढ़ सीट पर उतारने का फैसला किया. उसने अपनी पहली सूची में राजवी को उनकी मौजूदा सीट विद्याधर नगर सीट से टिकट नहीं दिया था. इस पर पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं की ओर से तीखी प्रतिक्रिया हुई थी. राजवी द्वारा नाराजगी जताए जाने और अपनी पारिवारिक विरासत के हवाले से पार्टी पर निशाना साधे जाने के बाद बीजेपी द्वारा उन्हें टिकट दिए जाने को 'नुकसान भरपाई' की कवायद के रूप में देखा जा रहा है.
कांग्रेस के सीपी जोशी के खिलाफ इन्हें किया गया खड़ा
उधर, महाराणा प्रताप के वंशज विश्वराज सिंह मेवाड़ का नाम भी बीजेपी की लिस्ट में शामिल हैं. उन्हें नाथद्वारा से टिकट दिया गया है जहां से कांग्रेस नेता सी पी जोशी इस समय विधायक हैं. बीजेपी ने विश्वराज सिंह मेवाड़ को एक बार फिर मैदान में उतारने का फैसला किया है. पिछले महीने बीजेपी में शामिल हुईं नागौर की पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा को नागौर सीट से मैदान में उतारा गया है.
इन मौजूदा विधायकों को मिला टिकट
इस दूसरी सूची में पार्टी ने अपने जिन मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है उनमें बलवीर सिंह लूथरा (रायसिंहनगर), संतोष बावरी (अनूपगढ़), गुरदीप सिंह शाहपीनी (संगरिया), धर्मेंद्र मोची (पीलीबंगा), सिद्धि कुमारी (बीकानेर पूर्व), सुमित गोदारा (लूणकरणसर), बिहारीलाल बिश्नोई (नोखा), राजेंद्र राठौड़ (तारानगर), अभिनेष महर्षि (रतनगढ़), रामलाल शर्मा (चौमू), निर्मल कुमावत (फुलेरा), सतीश पूनियां (आमेर), कालीचरण सराफ (मालवीय नगर), मंजीत धर्मपाल चौधरी (मुंडावर), संजय शर्मा (अलवर शहर), कन्हैयालाल चौधरी (मालपुरा), सुरेश सिंह रावत (पुष्कर), वासुदेव देवनानी (अजमेर उत्तर), अनिता भदेल (अजमेर दक्षिण), रामस्वरूप लांबा (नसीराबाद), शंकर सिंह रावत (ब्यावर), अविनाश गहलोत (जैतारण), शोभा चौहान (सोजत), ज्ञानचंद पारख (पाली), पुष्पेंद्र सिंह (बाली) और जोराराम कुमावत (सुमेरपुर) शामिल हैं.
इन विधायकों को भी मिला दोबारा मौका
जिन अन्य मौजूदा विधायकों को उम्मीदवार घोषित किया गया है वे हमीर सिंह भायल (सिवाना), छगन सिंह राजपुरोहित (आहोर), जोगेश्वर गर्ग (जालौर), समाराम गरासिया (पिंडवाड़ा-आबू), जगसीराम कोली (रेवदर), प्रताप लाल गमेती (गोगुंदा) , बाबूलाल खराड़ी (झाड़ोल), फूल सिंह मीणा (उदयपुर ग्रामीण), अमृत लाल मीणा (सलूंबर), गोपीचंद मीणा (आसपुर), कैलाश चंद मीना (गढ़ी), सुरेंद्र सिंह राठौड़ (कुंभलगढ़), दीप्ति माहेश्वरी (राजसमंद), जब्बर सिंह सांखला (आसींद), विट्ठल शंकर अवस्थी (भीलवाड़ा), गोपीचंद मीणा (जहाजपुर), गोपाल लाल शर्मा (मांडलगढ़), अशोक डोगरा (बूंदी), संदीप शर्मा (कोटा दक्षिण), प्रताप सिंह सिंघवी (छबड़ा), कालूलाल (डग), वसुंधरा राजे (झालरापाटन), नरेंद्र नगर (खानपुर) और गोविंद रानीपुरिया (मनोहर थाना) है.
धौलपुर की विधायक को नहीं मिला टिकट
मौजूदा विधायक सुभाष पूनियां (सूरजगढ़), अशोक लाहोटी (सांगानेर), मोहन राम चौधरी (नागौर), रूपा राम (मकराना), सूर्याकांता व्यास (सूरसागर), हरेंद्र निनामा (घाटोल), चंद्रभान सिंह आक्या (चित्तौड़गढ़), ललित कुमार ओस्तवाल (बड़ी सादड़ी) के नाम इस लिस्ट में है. साथ ही, पिछले साल राज्यसभा चुनाव में 'क्रॉस वोटिंग' के कारण पार्टी से निष्कासित की गईं धौलपुर की विधायक शोभारानी कुशवाह को टिकट नहीं दिया गया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)