BJP Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों को टिकट दिया है. बीजेपी ने सुभाष मील को खंडेला, उदय लाल डांगी को वल्लभनगर और दर्शन सिंह गुर्जर को करौली से उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आने वाली सुमित्रा पूनियां को भी टिकट दिया है. इन तीनों कल यानी बुधवार को ही बीजेपी में शामिल हुए थे और एक दिन बाद ही पार्टी ने इनको टिकट दे दिया. तीसरी लिस्ट में बीजेपी ने कोई सासंद मैदान में नहीं उतारा है. पार्टी ने जयपुर की हवामहल सीट से महंत बाल मुकंदाचार्य और सरदारपुरा से अशोक गहलोत के सामने महेंद्र सिंह राठौड़ को टिकट दिया है.
गहलोत और पायलट के खिलाफ भी उतारे उम्मीदवार
बीजेपी ने तीसरी लिस्ट में कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाफ भी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने गहलोत की विधानसभा सी सरदारपुरा से डॉ महेंद्र सिंह राठौड़ कु टिकट दिया है. वहीं सचिन पायलट के खिलाफ भी बीजेपी ने उम्मीदवार उतारा है. उनकी टोंक सीट पर बीजेपी ने अजीत सिंह मेहता को टिकट दिया है. पार्टी ने टोंक से इस बार यूनिस खान का टिकट काट दिया है.
अब तक 182 सीटों पर ऐलान, अब भी 18 सीटें बाकी
इससे पहले बीजेपी ने दो लिस्ट जारी कर कुल 124 उम्मीदावारों के नाम का ऐलान कर दिया है. इस तीसरी लिस्ट के बाद प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों में से कुल 182 सीटों पर अपने प्रत्याशी के नामों का एलान कर चुकी है. अभी भी 18 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होना बाकी है.
कल ही केंद्रीय चुनाव समिति ने लगाई थी लिस्ट पर मुहर
राजस्थान में नामांकन का दौर शुरू हो चुका है. हालांकि फिर भी कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं किया था. हालांकि इसपर बैठकों का दौर लगातार जारी था. बुधवार को ही पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी, जिसमें इन नामों पर मुहर लग गई थी. कल की बैठक के बाद आज पार्टी ने 58 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है.
MP और राजस्थान में BSP कर रही खास एक्शन प्लान पर काम, Mayawati की 9 रैलियों से बदलेंगे समीकरण?