Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस आज कुछ सीटों के लिए टिकट घोषित कर सकती है. राजस्थान में बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक दो दिन पहले हो चुकी है. अब बस दिल्ली में बैठक होने के बाद नामों पर सहमति बनानी है. सूत्र बता रहे हैं कि करीब 40-50 नाम तय हो चुके हैं. उनके नामों पर यहां से सहमति बन चुकी है. वहीं राजस्थान में कल कांग्रेस पार्टी की चुनाव को लेकर बनी स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हो चुकी है. अब दिल्ली में बैठक के बाद लिस्ट जारी हो जाएगी. कांग्रेस भी 50-60 सीटों पर नाम जारी कर सकती है. इसके लिए राजस्थान में बैठक हुई और दिल्ली में फाइनल होंगे.
बीजेपी में मंथन जारी
राजस्थान में बीजेपी के कोर कमेटी की बैठक हो चुकी है. अब दिल्ली में बैठक होने के बाद नाम फाइनल हो जाएंगे. राजस्थान में कुल 76 नामों पर चर्चा पूरी हो चुकी है. बस दिल्ली में बैठक के बाद लिस्ट जारी हो सकती है. सूत्र बता रहे हैं कि कुछ सीटों पर अभी भी सहमति नहीं बनी है. जिसपर 5 को नाम आ सकते हैं. उन नामों पर चर्चा और मंथन तेज है. बीजेपी भी एक सीट किसी दूसरे दल को दे सकती है. ऐसे में अभी मंथन जारी है. इस लिस्ट के बाद बीजेपी के केंद्रीय नेताओँ के दौरे भी शुरू हो जाएंगे.
कांग्रेस की लिस्ट का इंतजार
राजस्थान में कांग्रेस लिस्ट जारी करने में पीछे है. अभी तक मात्र 95 नामों पर सहमति बनी है. वहीं आज की बैठक के बाद 50-60 नामों की लिस्ट जारी हो सकती है. लेकिन इस बैठक में सभी 105 नामों पर बात फाइनल हो जाएगी. इसमें कई सीटें गठबंधन के लिए भी तय होगी. इसलिए पार्टी दो लिस्ट अभी और जारी कर सकती है. कुछ सीटों पर कांग्रेस अभी भी मंथन कर रही है. जहां पर तीन से चार दिनों में नाम जारी कर दिए जाएंगे. चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को संकेत दे दिए गए हैं. जो वहां पर एक्टिव हैं. कांग्रेस से गठबंधन के लिए आरएलडी ने कई सीटों पर मांग की है. उसपर भी मंथन हो रहा है. यहां पर लिस्ट का इन्तजार और बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें