Rajasthan BJP Candidates List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पहली उम्मीदवार सूची जारी कर दी है और मध्य प्रदेश की ही तरह राजस्थान में भी बीजेपी ने कई सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया है. इसी क्रम में सांसद किरोड़ी लाल मीणा को भी विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा गया है और उन्हें सवाई माधोपुर से टिकट मिला है. इसपर अब उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है. किरोड़ी लाल मीणा का कहना है कि बीजेपी जो भी फैसला लेती है अच्छा ही लेती है.
दरअसल, किरोड़ी लाल मीणा बोले, 'ये तो पार्टी का निर्णय है पार्टी का फैसला हमेशा अच्छा ही होता है. उससे माहौल बनाया है. मैं मानता हूं कि बहुत सोशल इंजीनियरिंग के बाद पार्टी ने बहुत असरदार कार्यकर्ताओं को टिकट देती है. इसलिए रेवड़ियां बंटना बंद हो गई हैं.'
टिकट मिलते ही कांग्रेस पर हमलावर हुए किरोड़ी लाल
गौरतलब है कि राजस्थान में आचार संहिता लगने के साथ ही जुबानी हमलों का दौर तेज हो गया है. टिकट मिलने के बाद सांसद किरोड़ लाल मीणा कांग्रेस पर हमलावर दिखे. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार इस चुनाव के सबसे बड़े मुद्दे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कई घोटालों के जरिए कांग्रेस के नेता देश का पैसा डकार गए. सांसद का आरोप है कि जल जीवन मिशन, खान घोटाला, आईटी घोटाला, पेपर लीक मामलों का सहारा लेते हुए नेताओं ने जनता का हजारों करोड़ रुपये गायब कर दिया.
वहीं, कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत ने अपने मंत्रियों और विधायकों को तो बचा लिया लेकिन बीजेपी की सरकार ऐसा नहीं होने देगी. दोषियों को जेल में डाला जाएगा.
जातीय गणना पर बोले बीजेपी सांसद
राजस्थान में जातीय गणना को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि इसकी क्या जरूरत है? और अगर जरूरत लग रही है तो बीते 60 साल से कांग्रेस ने जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस जातीय जनगणना करवा कर जातियों और समुदायों को आपस में लड़ाना चाहती है. इससे देश में संघर्ष की स्थिति पैदा हो सकती है. वहीं, आरक्षण की बात पर बीजेपी सांसद ने कहा कि अगर जाति के आधार पर रिजर्वेशन दिया गया तो योग्य लोगों को कभी सही स्थान नहीं मिल पाएगा.