BJP Candidates List: राजस्थान की दो सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, इस नेता का कटा टिकट
Rajasthan BJP Candidates List 2024: राजस्थान की दो लोकसभा सीट करौली धौलपुर और दौसा के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है.
![BJP Candidates List: राजस्थान की दो सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, इस नेता का कटा टिकट rajasthan BJP Candidates List 2024: Karauli Dholpur Indu Devi Jatav Dausa Kanhaiya Lal Meena BJP Candidates List: राजस्थान की दो सीटों के लिए BJP उम्मीदवारों का ऐलान, इस नेता का कटा टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/26/a2e24f34ff25f436552b9883c2ac391f1711445862479584_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan BJP Candidates List: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए राजस्थान की सभी सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. राजस्थान की करौली-धौलपुर से इंदु देवी जाटव को टिकट दिया गया है. वहीं, दौसा से किरोड़ी लाल मीणा के भाई कन्हैया लाल मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है.
इसी के साथ दौसा सीट से सिटिंग सांसद जसकौर मीना और धौलपुर सीट से मनोज राजौरिया का टिकट कट गया है. जानकारी के लिए बता दें कि बीजेपी ने राजस्थान की 25 में से 24 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. केवल भीलवाड़ा सीट पर प्रत्याशी का नाम फाइनल करना बाकी है.
12 सीटों पर नामांकन का आखिरी दिन कल
मालूम हो, राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों के लिए नामांकन का आखिरी दिन 26 मार्च बुधवार को है. इसके एक दिन पहले बीजेपी नेतृत्व ने करौली-धौलपुर और दौसा सीट से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है. हालांकि, भीलवाड़ा सीट पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है.
दौसा सीट के लिए जसकौर मीना का टिकट तो कट गया, लेकिन वह चाहते थे कि उनकी जगह उनकी बेटी को उम्मीदवार चुना जाए. वहीं, किरोड़ी लाल मीणा भी अपने भाई कन्हैया लाल के लिए टिकट की मांग कर रहे थे.
भीलवाड़ा में बीजेपी का क्या है प्लान
बता दें, धौलपुर और दौसा की तरह ही भीलवाड़ा में भी बीजेपी चेहरा बदलने की रणनीति बना रही है. वहां पर कई नेता अपने लिए या अपने परिचित के लिए टिकट की मांग कर रहे हैं. माना जाता है कि भीलवाड़ा बीजेपी की सेफ सीट है. ऐसे में उस पर बीजेपी किसी सीनियर नेता को ही मैदान में उतारेगी. हालांकि, अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)