Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने दूसरी तो कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी की है. इसमें बीजेपी की बात की तो 83 प्रत्याशियों की सूची में 16 मेवाड़ के प्रत्याशी है, जिसमें भी एक महिला है. सूची में दो चौकाने वाले फैसले सामने आए. इसमें सबसे बड़ा चौकाने वाला बीजेपी का फैसला मेवाड़ की पूर्व राजधानी चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट का रहा है.
यहां बीजेपी से दो बार से लगातार विधायक चंद्रभान सिंह का टिकट काटकर नरपत सिंह राजवी को दे दिया है. इसके बाद चित्तौड़गढ़ में अब विरोध के स्वर तेज होने लगे हैं. दूसरा चौंकाने वाला फैसला नाथद्वारा से मेवाड़ राजघराने के विश्वराज सिंह मेवाड़ को टिकट देने का फैसला है.
दो बार से लगातार विधायक का टिकट काटा
बीजेपी की सूची में मेवाड़ में हलचल मचा देने फैसला चित्तौड़गढ़ विधानसभा सीट से चंद्रभान सिंह का टिकट काट नरपत सिंह राजवी को टिकट देने का है. चंद्रभान सिंह पिछले लगातार दो चुनाव से चित्तौड़गढ़ विधानसभा से चुनाव जीतते आ रहे हैं. ऐसे में उनका टिकट कटने पर विरोध भी शुरू हो चुका है. हालांकि जिन्हे टिकट मिला यानी नरपत सिंह राजवी वह भी यहां से दो बार विधायक रह चुके हैं.
तीन के अलावा सभी रिपीट दावेदार
भारतीय जनता पार्टी की 16 सीटों पर घोषित प्रत्याशी की बात की तो तीन सीटों पर ही परिवर्तन है. चित्तौड़गढ़ से नरपत सिंह, नाथद्वारा से विश्वराज सिंह और उदयपुर शहर से ताराचंद जैन. इसके अलावा सभी सीटों पर पिछला चुनाव लड़ चुके प्रत्याशी ही है. इसमें एक महिला राजसमंद सीट से दीप्ति माहेश्वरी को दिया है जो वर्तमान में विधायक है. इन तीन मुख्य सीटों की बात की तो नाथद्वारा और चित्तौड़गढ़ राजपूत बहुल सीट हैं जहां से राजपूत प्रत्याशी ही घोषित हुए. वहीं उदयपुर शहर जैन बहुल सीट हैं. जैन वोटो को साधने के लिए जैन प्रत्याशी को ही मौका दिया है. उदयपुर शहर सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जानी है क्योंकि यहां बीजेपी के दिग्गज नेता रहे असम राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया लगातार 4 बार विधायक रहे.