Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 15 नाम है. रोचक बात यह है कि जयपुर शहर की आदर्श नगर, किशनपोल, सिविल लाइंस पर तीनों नए चेहरे उतार दिए गए हैं. इस लिस्ट में दिग्गजों को जगह नहीं मिली है. पत्रकार, आंदोलनकारी और जमीनी कार्यकर्ताओं को बीजेपी ने टिकट दिया है. 


सबसे ज्यादा चर्चा शाहपुरा विधानसभा सीट से उपेन यादव की टिकट पर हो रही है. उपेन यादव पिछले कई सालों से राजस्थान में 'बेरोजगार संघ' चला रहे हैं. जिसमें बड़ी संख्या में युवा जुड़े हुए हैं. उपेन यादव को शाहपुरा से टिकट देकर के भारतीय जनता पार्टी ने यादव वोटर्स को साध लिया है. इसके साथ ही साथ युवा बेरोजगारों को भी जोड़ने का प्रयास किया है. 


सिविल लाइंस में ब्राह्मण की जगह ब्राह्मण
वहीं जयपुर की सिविल लाइंस विधानसभा सीट इस समय सबसे हॉट सीट बन चुकी है. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी का टिकट काट के पत्रकार गोपाल शर्मा को दे दिया है. गोपाल शर्मा पिछले कई सालों से भारतीय जनता पार्टी के विचारधारा से जुड़े हुए हैं. गोपाल शर्मा को टिकट दिए जाने के बाद अरुण चतुर्वेदी की नाराजगी भी देखी जा रही है. 


शाहपुरा से उपेन यादव
जयपुर शहर की तीन विधानसभा सीट सिविल लाइंस, किशनपोल, आदर्श नगर चर्चा में बनी हुई है. पिछली बार इन तीनों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को हार मिली थी. इस बार पार्टी ने तीनों पुराने प्रत्याशियों की जगह नए चेहरों को मौका दे दिया है. रवि नैय्यर को आदर्श नगर विधान सभा सीट, किशनपोल से चंद्र मोहन बटवाड़ा और सिविल लाइंस से गोपाल शर्मा, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से उपेन यादव को मैदान में उतार दिया है. उपेन के सहारे बेरोजगार युवा और यादव वोटर्स को लुभाने का प्रयास किया गया है. हालांकि, कांग्रेस ने भी पिछली बार के प्रत्याशी मनीष यादव को मैदान में कल ही उतार दिया था . इस सीट पर भाजपा ने बड़ा दांव उपेंद्र यादव पर लगा दिया है. 


धौलपुर से महिला प्रत्याशी 
वहीं धौलपुर जिले की राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र से नीरजा अशोक शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने मैदान में उतार दिया है. 15 लोगों की लिस्ट में महिला प्रत्याशी के रूप में नीरजा का नाम है. आज की लिस्ट को देखने के बाद चर्चा है की वसुंधरा राजे के खास अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी को जगह नहीं मिली है. इसे लेकर के यहां पर राजनीतिक सरगमियां तेज हो गई है.


ये भी पढ़ें: Rajasthan RLP Candidates List: आरएलपी ने 10 और उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, इन सीटों पर उतारे प्रत्याशी