CP Joshi Resignation: राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सीपी जोशी ने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है. सीपी जोशी पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हैं और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर उन्होंने एक व्यक्ति एक पद के चलते इस्तीफा देने की पेशकश की है. जोशी राजस्थान की चित्तौड़गढ़ सीट से सांसद हैं.


सीपी जोशी ने संसद भवन में 22 जुलाई को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. तब उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने पर बधाई दी और मार्गदर्शन प्राप्त किया.


उप-चुनाव से पहले बदलाव!


बता दें कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों में पांच सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी इस चुनाव के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. पार्टी का लोकसभा चुनाव में 2019 के मुकाबले बेहद खराब प्रदर्शन रहा था. इसके पीछे जातिगत समीकरण समेत कई कारण माने जा रहे हैं. 


राजस्थान की 25 सीटों में बीजेपी 14 सीटें ही जीत सकी. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सभी सीटों पर जीत दर्ज की थी. इस बार कांग्रेस 8 और उसकी गठबंधन सहयोगियों ने तीन सीटें जीती.


जातिगत समीकरण


बीजेपी के संगठन में कई वर्षों बाद ऐसा हुआ है कि सीएम के साथ प्रदेश अध्यक्ष ब्राह्मण, उपाध्यक्ष भी ब्राह्मण और कार्यालय प्रभारी भी ब्राह्मण हैं. ऐसे में अब पार्टी यहां किसी अन्य जाति के नेता को अध्यक्ष पद पर बैठा सकती है.


देवली -उनियारा, चौरासी, झुंझुनू,दौसा और खींवसर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस उपचुनाव से पहले बीजेपी किसी दिग्गज नेता को अध्यक्ष पद की कुर्सी पर बैठा सकती है.


सीपी जोशी मार्च 2023 में सतीश पुनिया की जगह राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. उनके अध्यक्ष रहते राज्य विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की. वहीं लोकसभा चुनाव में झटका लगा.


'बेचारी' कहे जाने पर भड़कीं वित्त मंत्री दीया कुमारी, कहा- यह कांग्रेस की मानसिकता का प्रमाण है