Rajasthan BJP CM Name: छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम के एलान के बाद अब सभी की निगाहें राजस्थान पर हैं. मरुधरा में सीएम के नाम पर सस्पेंस आखिरकार कल खत्म हो जाएगा. भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक कल शाम चार बजे होगी.
वहीं इससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का एक बड़ा बयान आया है. उन्होंने कहा कल शाम तक राजस्थान को इस समय तक नया मुख्यमंत्री मिल जाएगा. जब उनसे यह पूछा गया कि जिस तरीके से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में चौंकाने वाले नाम आए हैं क्या राजस्थान में भी कुछ ऐसा होगा ? उन्होंने कहा इसके बारे में बोलने के लिए मैं अधिकृत नहीं हूं. भारतीय जनता पार्टी का संसदीय दल यह तय करेगा. कौन होगा मुख्यमंत्री यह मेरा विषय नहीं है. उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाइयां दी है.
बदलाव का हो रहा असर
दरअसल पिछली बार 2013-2018 में वसुंधरा राजे ही यहां पर मुख्यमंत्री का चेहरा रही हैं. इसलिए भाजपा में कभी भी इस तरीके से राजस्थान में सोचा नहीं गया था. लेकिन इस बार जिस तरीके से छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश में बदलाव हुआ है, उसका असर राजस्थान में भी लोगों के मन पर देखा जा रहा है.
दोपहर में शुरू होगा कार्यक्रम
वहीं राजस्थान में आज शाम को बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह बीजेपी कार्यालय पहुंच गए. कल पर्यवेक्षकों के स्वागत के लिए यहां पर इंतजाम किया जा रहा है. पार्टी कार्यालय में जश्न जैसा माहौल है. डीजे और तमाम चीजों की व्यवस्था हो रही है. कार्यालय पर दूर-दूर से भाजपा के कार्यकर्ता आ गए हैं. जैसे, बाड़मेर, जैसलमेर, दौसा, सवाई माधोपुर, अलवर, अजमेर, भरतपुर और धौलपुर से भी आ गए हैं. वहीं दोपहर में कार्यक्रम शुरू होगा.
बता दें कि इससे पहले कभी राजस्थान बीजेपी में सीएम के चेहरे पर इतना सस्पेंस नहीं होता था. इसलिए यहां पर इतनी चहल-पहल नहीं रहती थी. इस बार जिस तरीके से सस्पेंस बना हुआ है ऐसे में यहां पर चहल-पहल बढ़ गई है.
बीजेपी को मिली थीं इतनी सीट
बता दें कि तीन दिसंबर को आए चुनावी नतीजों में 115 सीटों के साथ बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस के हाथ महज 69 सीटें ही आईं थी. हालांकि बहुमत मिलने आठ दिन बाद भी बीजेपी सीएम फेस को लेकर फैसला नहीं कर पाई है. माना जा रहा है कि कल इस पर फाइनल फैसला हो सकता है.
ये भी पढ़ें