'आपके बेटे शांति धारीवाल ने राजस्थान की...', बीजेपी ने पिता रिखबचंद धारीवाल के स्मारक पर जाकर की 'शिकायत'
Rajasthan Politics: राजस्थान में बीजेपी ने रिखबचंद धारीवाल को शिकायत पत्र देकर उनके बेटे शांति धारीवाल की सद्बुद्धि की कामना की. बीजेपी ने कहा कि उन्होंने पूरे राजस्थान को लज्जित किया.
Rajasthan BJP On Shanti Dhariwal: राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार (26 जुलाई) को कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल की ओर से अपशब्दों के इस्तेमाल के बाद इस पर सियासत शुरु हो गई है. कोटा में बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सदन में अमर्यादित भाषा के इस्तेमाल की कड़ी आलोचना की है. बीजेपी ने उनके पिता स्व. रिखबचंद धारीवाल की स्टैच्यू के पास जाकर शांति धारीवाल की शिकायत की है.
राजस्थान बीजेपी ने रिखबचंद धारीवाल को शिकायत पत्र देकर उनके बेटे शांति धारीवाल की सद्बुद्धि की कामना की. इस दौरान बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शांति धारीवाल अपने नाम के विपरीत राजस्थान में अशांति फैला रहे हैं. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता तख्ती के साथ दिखे, जिसमें लिखा था- रख लो थोड़ी सदन की मर्यादा, जनता को है तुमसे आशा, धारीवाल माफी मांगो.
बीजेपी ने स्व. रिखबचंद धारीवाल की स्टैच्यू के पास शिकायत पत्र देते हुए कहा, ''आप राजस्थान के पूर्व मंत्री रहे. आपके मंत्री रहते हुए राजस्थान के कोटा शहर में उद्योगों का बहुत अधिक विकास हुआ और आपके ही प्रयासों से कोटा को राजस्थान का कानपुर कहा जाने लगा. आपके प्रयासों से कोटो के विकास को नए आयाम मिले. लेकिन दूसरी तरफ आपके बेटे शांति धारीवाल ने राजस्थान की जनता का सिर नीचे कर दिया है.''
बीजेपी ने आगे कहा, ''राजस्थान में लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर विधानसभा के अंदर शांति धारीवाल ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल किया. अपशब्द बोले और माननीय सभापति से अमर्यादित भाषा में बात की. इससे राजस्थान का लोकतंत्र शर्मसार हो गया है. हमारे यहां परंपरा है कि जब भी बेटा कोई गलती करता है तो उसके पिता से उसकी शिकायत की जाती है.''
उन्होंने कहा, ''आज शांति धारीवाल ने पूरे राजस्थान को लज्जित किया है. इसलिए शिकायत पत्र लेकर आपके पास पहुंचे हैं. आप अपने बेटे को सद्बुद्धि दें और उनसे कहें कि इस प्रकार की लज्जाभरी बातें न करें. इसी मनोकामना के साथ ये शिकायत पत्र आपके चरणों में अर्पित करके जा रहा हूं. आशा है आप इस पर जल्द कार्रवाई करेंगे.''
बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
उधर, बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को हरीश राठौर के नेतृत्व में लाल बुर्ज चौराहे से कैथूनीपोल थाने तक रैली निकालकर धारीवाल का पुतला जलाया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने धारीवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी. कार्यकर्ताओं ने उन्हें चेतावनी तक दे डाली कि वह सार्वजनिक रूप से माफी मांगें नहीं तो विरोध और तेज होगा और उन्हें कोटा में घुसने नहीं देंगे.
भाजयुमो नेता हरीश राठौर ने कहा, ''मंत्री रहते हुए जरूरत से ज्यादा विकास करवाने के कारण विधायक धारीवाल का मानसिक संतुलन पूरी तरह से बिगड़ गया है. वह कभी रेप करने वालों को मर्द बताते हैं, कभी एयरपोर्ट के नाम पर लोगों को गुमराह करते हैं, कभी खुद की पार्टी के आलाकमान पर अनर्गल बयानबाजी करते हैं.''
शांति धारीवाल ने किया अपशब्द का इस्तेमाल
बता दें कि शुक्रवार (26 जुलाई) को राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस नेता शांति धारीवाल उस वक्त अपना आपा खो बैठे और अपशब्द का इस्तेमाल किया, जब सभापति ने समय का हवाला देते हुए उन्हें अपना वक्तव्य खत्म करने को कहा. आसन पर उस वक्त सभापति संदीप शर्मा बैठे थे. धारीवाल ने अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा, ''अरे तुम कोटा के हो...कोटा में रहना है या नहीं तुम्हे?''
ये भी पढ़ें:
राजस्थान सरकार इस वजह से लीज पर लेगी हेलीकॉप्टर, सालाना करीब 24 करोड़ रुपये होंगे खर्च