Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी की दूसरी लिस्ट कल आ सकती है. हालांकि, अभी दिल्ली में बैठक हो नहीं पाई है. इसलिए आज बैठक होने के बाद कल नामों का ऐलान हो सकता है. जबकि, यहां पर टिकट की दावेदारी करने वालों में बेचैनी बढ़ गई है. पार्टी, कार्यालय पर लगातार नेताओं की दौड़ जारी है.
टिकट के दावेदार नेताओं की जयपुर से दिल्ली तक दौड़ जारी है. बीजेपी में कई दावेदार तो अब फोन भी नहीं उठा रहे हैं. क्योंकि, उन्हें ऊपर से आदेश मिला है कि टिकट मिलने तक फोन नहीं उठाना है. वहीं, कांग्रेस में भी कई नेताओं ने जयपुर से दिल्ली दौड़ पूरी कर ली है. जिन विधायकों को टिकट दिए जाने की चर्चा है वो अब फील्ड में दिखने लगे हैं. कई नेताओं ने तो सोशल मीडिया पर रील्स और फोटोज के माध्यम से प्रचार भी शुरू कर दिया है.
बीजेपी में बढ़ा इंतजार
राजस्थान में 10 लोकसभा सीट पर बीजेपी ने अभी नाम घोषित नहीं किया है. ऐसे में राजस्थान में जिन नेताओं को टिकट मिलने की उम्मीद है, उनमें बेचैनी बढ़ गई है. जयपुर शहर के लिए रामचरण बोहरा, अरुण चतुर्वेदी, प्रो प्रकाश शर्मा जैसे कई ब्राह्मण चेहरे टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं. पुनीत कर्णावत ने लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारी को लेकर दावेदारी पेश है.
इसके साथ ही कई अन्य नेताओं ने भी दावेदारी की है. चूंकि, दो बार से लगातार रामचरण बोहरा सांसद हैं, इसलिए यहां पर बदलाव की चर्चा है. सबसे रोचक टोंक- सवाई माधोपुर, दौसा, गंगानगर, करौली और झुंझुनूं सीट पर है. इसलिए मंथन जारी है.
कांग्रेस में भी है उहापोह की स्थिति
कांग्रेस की पहली लिस्ट को देखने के बाद कई नेता जमीन पर एक्टिव हैं. उन्हें लगता है कि दिल्ली से टिकट भले किसी को दे दिया जाए, लेकिन यहां पर अपनी मजबूत स्थिति बनाये रखना है. जिससे आगे की स्थिति साफ होगी. जयपुर, जयपुर ग्रामीण, भीलवाड़ा, दौसा, सीकर में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर स्थिति अभी कुछ साफ नहीं है.
इसलिए इन सीटों का सीधा फीडबैक दिल्ली ले रहा है. कई माध्यमों से कांग्रेस के नेता अपना फीडबैक दे रहे हैं. उसी आधार पर टिकट तय किया जाएगा. दौसा और सीकर लोकसभा सीट पर अभी भी नाम तय नहीं हो पाए हैं.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: भरतपुर में लोकसभा चुनाव की तैयारियां पूरी, सीमाओं पर अपराध रोकने के लिए किया ये खास काम