Rajasthan विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी घोषणा की है. पार्टी ने गुरुवार को संकल्प पत्र समिति का गठन किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने इसकी घोषणा की. इस समिति में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल को चैयरमैन बनाया गया. इसके साथ ही घनश्याम तिवाड़ी और किरोड़ी लाल मीणा सह संयोजक बनाए गए. 


इस समिति में, अल्का गुर्जर, राव राजेन्द्र सिंह सुभाष , महरिया राखी राठौड़, सुशील कटारा, हिमांशु शर्मा, रतन गगरियाँ, राम गोपाल सुतार ,प्रभु बादलिया मोहन, जसवंत विष्णोई, सी एम मीणा, ममता शर्मा, प्रकाश पारीक, श्याम सिंह, मनन चतुर्वेदी, जसबीर सिंह, डा एस एस अग्रवाल और प्रभु लाल सैनी का भी नाम है.


अरुण सिंह ने किया दावा
इस एलान के बाद बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने दावा किया है कि बीजेपी के संकल्प पत्र में सभी वर्गों का ध्यान रखा जायेगा. उन्होंने कहा कि संकल्प पत्र समिति में अर्जुन राम मेघवाल की अगुवाई में सभी क्षेत्रों के प्रतिनिधि शामिल किए गये है.


इसके अलावा अरुण सिंह ने कहा कि राजस्थान में भाजपा जल्द चार परिवर्तन यात्राएं निकालेगी. हालांकि अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है. राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह ने कहाकि सितंबर के पहले हफ्ते में संभावित यात्रा शुरू होगी.


Rajasthan News: देशभक्ति का गीत सुनाने से पहले ही खामोश हो गई शिवानी की आवाज, 15 अगस्त को ट्रक ने रौंद दिया था