Rajasthan Election: विधानसभा चुनाव से पहले BJP कोर ग्रुप की अहम बैठक, तीन महीने के कार्यक्रम होंगे तय
Rajasthan BJP Core Goup Meeting: बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में कई फैसलों पर मुहर लग सकती है. विधानसभा चुनाव में जाने से पहले बीजेपी तीन महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देगी.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक 2 अप्रैल को होने जा रही है. विधानसभा चुनाव से पहले कोर ग्रुप की बैठक को अहम माना जा रहा है. बैठक में आगे तीन महीने के कार्यक्रम तय किये जायेंगे. प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने के बाद बीजेपी की पहली बड़ी बैठक है. सतीश पूनियां की जगह चंद्र प्रकाश जोशी को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाब चंद कटारिया को राज्यपाल बनाकर असम भेजा गया है. इसलिए संगठन में बदलाव की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, नेता प्रतिपक्ष का नाम भी तबतक फाइनल हो जाएगा. कोर ग्रुप में कई बदलाव होने की भी सुगबुहाट है.
तीन महीने के कार्यक्रम होंगे फाइनल
कोर ग्रुप बैठक में आगामी तीन महीने के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनेगी. नेताओं के दौरे से लेकर केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रमों को तय किया जाएगा. जन आक्रोश सभाओं को भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जा सकता है. बीजेपी के मीडिया कॉर्डिनेटर पंकज जोशी का कहना है कि कोर ग्रुप की बैठक कभी हो सकती है. जरूरत के हिसाब से तय किया जाता है. बीजेपी की कोर ग्रुप में कुल 9 से 11 सदस्य रहते हैं.
9 जनवरी को हुई थी पिछली बैठक
बीजेपी कोर ग्रुप की पिछली बैठक 9 जनवरी को हुई थी. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर का कोर ग्रुप की बैठक में नहीं आना चर्चा का विषय बन गया था. प्रभारी अरुण सिंह के मुताबिक कोर ग्रुप की बैठक में जन आक्रोश यात्रा और जन आक्रोश सभा का प्रजेंटेशन पेश किया गया. वर्तमान राजनीतिक हालात में बीजेपी नए चेहरों को आगे बढ़ा रही है. युवा चेहरों को भी आगे बढ़ने का मौका दिया जा रहा है. 47 साल के व्यक्ति को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर पार्टी ने बड़ा संदेश दिया है.
Bharatpur News: सोशल मीडिया के जरिए हेमंत और तुन को मिली तीन साल से बिछड़ी मां, पढ़िए पूरी कहानी