Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी बने बीजेपी उम्मीदवार, पहुंचे वसुंधरा राजे के द्वार
Jodhpur News: बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर साझा की हैं.
![Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी बने बीजेपी उम्मीदवार, पहुंचे वसुंधरा राजे के द्वार rajasthan bjp declared ghanshyam tiwari candidate for rajya sabha elections he meet Vasundhara Raje ann Rajasthan Rajya Sabha Election: राजस्थान से घनश्याम तिवाड़ी बने बीजेपी उम्मीदवार, पहुंचे वसुंधरा राजे के द्वार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/30/614d0dc0e70f7ecdcb0966e47a50c44d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Rajya Sabha Election Politics: भारतीय जनता पार्टी के जयपुर (Jaipur) में हुए 3 दिन के मंथन शिविर के बाद राजस्थान (Rajasthan) बीजेपी के नेताओं के हालात बदले-बदले नजर आ रहे हैं. राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी (Ghanshyam Tiwari) के नाम की घोषणा की है. बताया जाता है कि तिवाड़ी और वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) एक दूसरे के प्रतिद्वंदी रह चुके हैं. वसुंधरा खेमे की खामोशी से राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं जोरों पर थी लेकिन इस बीच बीजेपी के राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर साझा की हैं.
बहुत कुछ कहती है तस्वीर
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवारी के बीच हुई मुलाकात की जो तस्वीर सामने आई है उस तस्वीर में बहुत कुछ छुपा हुआ है. घनश्याम तिवाड़ी दोनों हाथों से वसुंधरा राजे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं. जानकारों का मानना है तस्वीरों से ये साफ हो चुका है कि तिवाड़ी की नैय्या राजे के सहारे ही पार होगी.
वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं
राजनीति और राजनेता पल-पल रंग बदलते हैं. राजनीति में कहते हैं कि दोस्त दुश्मन बन जाते हैं और दुश्मन दोस्त ये पता लगाना आसान हीं होता है. राजस्थान की राजनीति में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और बीजेपी के राजस्थान से राज्यसभा उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी को राज्यसभा का टिकट मिलने के बाद तिवाड़ी सोमवार को राजे के आवास पर पहुंच गए. दोनों खुशी के साथ मिले और ऐसा लगा कि दोनों के बीच कभी कोई अदावत थी ही नहीं. राजे ने भी हाथ मिलाकर तिवाड़ी का अभिवादन स्वीकार किया, दोनों ने एक दूसरे से मुलाकात की फोटो शेयर की है. राजे ने लिखा कि बीजेपी राजस्थान से राज्यसभा प्रत्याशी घनश्याम तिवाड़ी ने मेरे जयपुर आवास पहुंच मुलाकात की. मैंने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी है.
कभी ज्वाइन की थी कांग्रेस
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से अदावत के चलते घनश्याम तिवाड़ी ने 2018 में बीजेपी का दामन छोड़कर अपनी खुद की भारत वाहिनी पार्टी बनाई थी. हालांकि, विधानसभा चुनाव में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई और खुद तिवाड़ी को सांगानेर से हार का मुंह देखना पड़ा था. इसके बाद तिवाड़ी ने कांग्रेस ज्वाइन की थी, लेकिन वो आरएसएस की विचारधारा के चलते ज्यादा दिन टिक नहीं पाए. इसके बाद 12 दिसंबर 2020 को घनश्याम तिवाड़ी की घर वापसी हुई. अब पार्टी ने उन्हें राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan News: सोमवती अमावस्या पर चूरू में महिलाओं ने की पूजा-अर्चना, खुशहाली की कामना की
Chittorgarh News: कृष्णधाम सांवलिया सेठ मंदिर का खुला भंडार, करोड़ों रुपये और सोने के बिस्किट निकले
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)