Rajasthan BJP Delegation at Raj Bhavan: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशा अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया (Satish Poonia) पर बूंदी (Bundi) जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से किए गए कथित हमले और पत्थरबाजी के विरोध, रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई (CBI) जांच की मांग को लेकर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) के नाम उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा. राजेंद्र राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में शामिल पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी (Arun Chaturvedi), प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma), जयपुर ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर (Soumya Gurjar) ने राजभवन में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.


भाजपा कर रही है आंदोलन 
राजेंद्र राठौड़ ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच और अलवर मूक-बधिर पीड़िता के लिए न्याय की मांग को लेकर पूनिया के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ता जयपुर सहित पूरे राजस्थान में मुखरता से आंदोलन कर रहे हैं. पूनिया पर हमले को लेकर राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार चौतरफा घिर चुकी है और बौखलाहट में हमारे प्रदेश अध्यक्ष पर कायराना हमला किया गया. 




भाजपा डरने वाली नहीं है 
राठौड़ ने कहा कि, ''ऐसे कायराना हमलों से भाजपा डरने वाली नहीं है. किसान कर्जमाफी, पेपर लीक, महिला सुरक्षा, संविदाकर्मी, बिगड़ी कानून-व्यवस्था के मुद्दों पर हम सड़क से लेकर सदन तक और मुखरता से लड़ेंगे.'' राठौड़ ने कहा ये भी कहा कि, ''जनहित के इन्हीं मुद्दों पर विधानसभा में भी जनविरोधी कांग्रेस सरकार को घुटनों के बल आने पर मजबूर कर देंगे.'' 


सतीश पूनिया पर हमले का किया विरोध 
इस बीच भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए रीट पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच हो, जिससे सभी नकल माफियाओं को कड़ी सजा मिले. साथ ही प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पर हमला करने वाले कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Rajyasabha speech: सचिन पायलट बोले- पीएम को प्रस्तुत करने चाहिए थे तथ्य, अशोभनीय थी नेहरू जी पर की गई टिप्पणी


'बीजेपी के जूते के बराबर भी नहीं है कांग्रेस', सतीश पूनिया के इस बयान पर राजस्थान में मचा है सियासी बवाल


Ajmer Dargah Dewan ने कही बड़ी बात, बोले- हिजाब मुस्लिम महिलाओं का संवैधानिक और धार्मिक अधिकार