बीजेपी ने आज महिलाओं पर अत्याचार, अवैध खनन और मुस्लिम सहित सहित अन्य मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया के नेतृत्व में पहले तो बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर एकजुट हुए फिर रैली के रूप में सीएम आवास की ओर बढ़े.  सीएम आवास को घेरने कोशिश में भाजपा नेताओं को पहले तो पुलिस ने सिविल लाइन फाटक से पहले रोक लिया. मुख्यमंत्री आवास घेरने को कोशिश कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और पूर्व केंद्रीय मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ सहित कई बीजेपी के नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.


दरअसल, भाजपाई जयपुर में शहीद स्मारक पर जमा हुए थे और उसके बाद सीएम हाउस घेरने जा रहे थे.  इसमें कुछ नेताओं को हल्की चोटें भी लगी है.  गिरफ्तार किए गए लोगों में सांसद राज्यवर्धन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, गुलाब चंद कटारिया, अशोक लाहोटी, रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत समेत अन्य नेता शामिल हैं. बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान कुछ कार्यकर्ता हिंसक हो गए और पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेट के ऊपर चढ़ गए.  पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान कार्यकर्ता हर-हर महादेव के नारे लगाते दिखे. 




भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि गहलोत सरकार कानून व्यवस्था के मामले में फेल हो चुकी है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था के चलते आज महिलाओं पर अत्याचार, अवैध खनन, साधु-संतों पर अत्याचार, मॉब लिंचिंग और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया कि सीएम कहते हैं कि बीजेपी के पास मुद्दा नहीं है, इसलिए जुमले गढ़ रहे हैं.  ये आक्रोश है जो आज सड़कों पर दिख रहा है.


जयपुर ग्रामीण सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में जिस तरीके से बहन बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. बहुसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं.  उनकी आवाज उठाने के लिए आज जब भाजपा सड़कों पर उतरी है, तो पुलिस इन नेताओं को और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले रही है. उन्होंने कहा कि आज से इंकलाब की शुरुआत हो चुकी है. आज की सरकार की कार्रवाई प्रदेश में इंकलाब खड़ा करेगी. 


इसे भी पढ़ें:


Kota News: चंबल नदी में लगातार बढ़ रही घड़ियालों की संख्या, केवल दो प्रतिशत बच्चे रहते हैं जिंदा, जानिए वजह


Rajasthan Student Politics: राजस्थान में छात्र राजनीति को लेकर प्रत्यशियों की लिस्ट जारी, आज से बनेंगे वोटर आईडी कार्ड