Rajasthan: वसुंधरा राजे के समर्थकों ने के लिए झटका या खुशखबरी? सर्वे में इस सवाल के जवाब में लोगों ने बता दिया मूड
ABP C Voter Survey: राजस्थान में करीब 9 प्रतिशत लोगों का मानना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं. वहीं, 8 प्रतिशत लोगों ने राजेंद्र राठौड़ का नाम लिया.
Rajasthan Assembly Elections 2023: राजस्थान के विधानसभा चुनाव में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. ऐसे में सभी पार्टियां जीत की कोशिशों में जुटी हुई हैं. एबीपी न्यूज ने 25 जुलाई तक एक सर्वे किया गया, जिसमें 1855 लोगों से उनकी राय ली गई. इस सर्वे में जनता से एक सवाल किया गया कि राजस्थान में बीजेपी का सबसे लोकप्रिय चेहरा कौन है? इस सवाल के लिए कई हैरान करने वाले जवाब मिले. इस सर्वे का मार्जिन ऑफ एरर 3 से 5 फीसदी (प्लस माइनस) है.
राजस्थान की जनता का मानना है कि वसुंधरा राजे बीजेपी का सबसे लोकप्रिय चेहरा हैं. करीब 36 फीसदी लोगों ने उन्हीं का नाम लिया. इसके अलावा, करीब 9 प्रतिशत लोगों का मानना है कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत राजस्थान बीजेपी का सबसे बड़ा चेहरा हैं. वहीं, 8 प्रतिशत लोगों ने राजेंद्र राठौड़ का नाम लिया और 7 फीसदी लोगों का कहना है कि अर्जुन मेघवाल को बीजेपी का फ्रंट फेस होना चाहिए.
जनता ने दी राय, ये नेता हों बीजेपी का मुख्य चेहरा
वहीं, बड़ी संख्या में लोगों का यह भी मानना है कि इनमें से कोई भी लोकप्रिय चेहरा नहीं है. 33 फीसदी लोगों का कहना है कि इनके अलावा किसी और बीजेपी नेता को पार्टी का मुख्य चेहरा होना चाहिए.
कौन होना चाहिए राजस्थान बीजेपी का मुख्य चेहरा?
वसुंधरा राजे- 36 फीसदी
गजेंद्र सिंह शेखावत- 9 फीसदी
राजेंद्र राठौड़-8 फीसदी
अर्जुन मेघवाल-7 फीसदी
इनमें से कोई नहीं- 33 फीसदी
पता नहीं -7 फीसदी
गौरतलब है कि बीजेपी सरकार में वसुंधरा राजे राजस्थान की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं. राजेश राठौड़ वर्तमान नेता प्रतिपक्ष हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत केंद्रीय जल शक्ति मंत्री हैं. अर्जुन राम मेघवाल केंद्रीय कानून मंत्री हैं. चे सभी नेता राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं और बीजेपी के प्रमुख चेहरों में शामिल हैं.