Rajasthan: गृह मंत्री अमित शाह की जोधपुर यात्रा की तैयारियों में जुटी बीजेपी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लिया जायजा
Jodhpur में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. बूथ अधिवेशन में 20,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होने की संभावना है.
Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur) में केंद्रीय गृह मंत्री व भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इन तैयारियों के मद्देनजर शनिवार को सुबह केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर पहुंचे और पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि भाजपा के संभाग स्तरीय बूथ संपर्क महाअधिवेशन व ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी. इसको लेकर स्थानीय बीजेपी के प्रमुख पदाधिकारियों और नेताओं से चर्चा व विचार विमर्श किया गया. यहां केंद्रीय मंत्री शेखावत के निवास और स्थानीय सर्किट हाउस में अलग-अलग बैठक हुई.
इतने कार्यकर्ता शामिल होने की उम्मीद
जोधपुर में तीन दिवसीय 8, 9 व 10 सितंबर तक बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक व संभाग में संपर्क महा अधिवेशन आयोजित किया जाएगा. बूथ अधिवेशन में 20,000 से अधिक कार्यकर्ता शामिल होने की संभावना है. ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति में देश भर से मोर्चा व प्रदेश अध्यक्ष और कार्यसमिति सदस्य मौजूद रहेंगे. दोनों ही प्रमुख कार्यक्रमों को लेकर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए शनिवार को केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में आयोजन समिति से जुड़े प्रमुख नेता, पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई.
इन मु्द्दों पर हुई चर्चा
भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र जोशी की देखरेख में आयोजित इस विशेष बैठक में भाजपा प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रसन्नचंद मेहता, पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण पंचारिया, जेडीए के पूर्व अध्यक्ष डा महेन्द्र सिंह राठौड़, राजसिको के पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया, ज़िला उपाध्यक्ष नरेश सुराणा, उपेन्द्र दवे, अतुल भंसाली, ज़िला महामंत्री महेन्द्र मेघवाल, देहात महामंत्री धनराज सोलंकी सहित कई भाजपा नेता मौजूद रहे. प्रमुख बैठक में बूथ सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभाग व व्यवस्था के संचालन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई. विशेष रूप से पांडाल के निर्माण, मंच सज्जा, आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, पंजीयन व्यवस्था, कार्यालय व्यवस्था, स्वागत व्यवस्था, सभा स्थल व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, परिसर साज-सज्जा, सुरक्षा व्यवस्था, प्रवास व्यवस्था इत्यादि विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं की टोली बनाई गई. बूथ सम्मेलन के सुचारु संचालन व प्रबंध को लेकर विस्तार से चर्चा की गई.