Radha Mohan Das Agarwal Exclusive: राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय महासचिव डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल को राजस्थान बीजेपी का प्रभारी बनाया गया है. उन्हें ऐसे समय में प्रभारी बनाया गया है, जब यहां पर प्रदेश अध्यक्ष भी बदल दिए गए हैं. इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष भी राज्यसभा सदस्य हैं.
उम्र में देखा जाए तो दोनों की उम्र 70 साल है. ऐसे में यूपी के गोरखपुर की सियासत से आने वाले डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल के लिए राजस्थान बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि यहां पर पांच सीटों पर उपचुनाव भी होना है. एबीपी लाइव से खास बातचीत में उन्होंने कई बड़ी बातें कहीं.
'लोकसभा चुनाव परिणाम का कोई असर नहीं'
राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि राजस्थान के लोकसभा चुनाव में जो कुछ हुआ, वो एक अस्थाई रिएक्शन था. उसका भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता से और न ही मुख्यमंत्री की कार्यप्रणाली से कोई विशेष संबंध नहीं था. इस परिणाम से न तो बीजेपी की लोकप्रियता कम हुई है और न ही हमारी पकड़ कम हुई है.
राजस्थान बीजेपी प्रभारी ने कहा, "मैं पूरे विश्ववास के साथ कह सकता हूं कि वो एक अस्थाई और तात्कालिक प्रक्रिया थी. बीजेपी को कम सीटें मिली हैं, इसका अहसाह जनता को भी है. हम अगले चुनाव में सबसे बड़ी जीत जीतकर आएंगे. इसका अहसास हमें भी है. राजस्थान के लोग बीजेपी के हैं और बीजेपी राजस्थान की है. राजस्थान भाजपा का गढ़ है. आने वाला समय सिर्फ भाजपा का है. इसमें कोई दो राय नहीं है. हम मजबूती से यहां पर बड़ी वापसी करेंगे."
उपचुनाव पर क्या बोले डॉ. आरएमडी
राजस्थान में पांच सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. इस पर राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि वो सभी सीटें बीजेपी की हैं और उपचुनाव में बीजेपी सभी सीटें जीत लेगी. राजस्थान में आने पर इस पर काम शुरू किया जाएगा. हमारे कार्यकर्ता और पदाधिकारी पूरी मेहनत के साथ जुटेंगे. जनता में बीजेपी को लेकर एक उत्साह है.
यह भी पढ़ें: UP के राधा मोहन को फिर मिली राजस्थान BJP प्रदेश प्रभारी की कमान, अरुण सिंह ने लंबे समय तक निभाई जिम्मेदारी