Rajasthan Election 2023: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान की बीजेपी ने जॉइनिंग की प्रकिया बढ़ा दी है. ऐसे में हर सप्ताह कोई न कोई बड़ी जॉइनिंग होती रहेगी. इसके लिए दिल्ली से लेकर राजस्थान तक हलचल तेज हो गई है. इसमें बस यह ध्यान रखा जा रहा है कि जो दिग्गज नेता और चर्चित अधिकारी रहे हों उन्हें तवज्जो दी जाए. क्योंकि, खुद ये जॉइनिंग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह करवा रहे हैं. उनके सामने ही पिछले दिनों कुछ बड़ी जॉइनिंग हुईं थी.
सुभाष महेरिया के बाद अब पूर्व सीएम जगन्नाथ पहाड़िया के बेटे (jagannath pahadia son) की जॉइनिंग की भी बात हो रही है. वहीं केंद्र में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई है. जिसमें राजस्थान के कई चेहरों के आउट और इन होने की बात बताई जा रही है. इतना ही नहीं राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (jp nadda) की टीम में कुछ बड़े नेताओं को शामिल होने की भी चर्चा तेज है.
जॉइनिंग से बनाया जा रहा माहौल
राजस्थान में अभी भले ही कुछ महीने बाद चुनाव होने को हैं लेकिन यहां पर बीजेपी ने जॉइनिंग प्रकिया के जरिये माहौल बनाना शुरू कर दिया है. इसमें इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि बीजेपी के लिए कमजोर क्षेत्र वाली विधानसभा की सीटों से प्रभावशाली लोगों को जॉइन कराया जाय. जिससे पार्टी वहां पर मजबूती से काम कर पाए. सीकर, भरतपुर और अलवर से ऐसी कई जॉइनिंग हो चुकी है. पहाड़िया के बेटे वैर विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. अभी जॉइनिंग की रफ्तार और तेज होने वाली है.
मोदी मंत्रिमंडल और नड्डा की टीम में एंट्री की तैयारी
जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में नरेंद्र मोदी सरकार (pm narendra modi) के मंत्रिमंडल में फेरबदल हो सकता है. जिसमें से राजस्थान के दो मंत्री के बाहर होने की बात चर्चा है. इसमें एक कैबिनेट और दूसरे राज्य मंत्री हैं. ऐसे में कुछ दिग्गज नेताओं के मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात बताई जा रही है. उसमें एक महिला और एक आदिवासी पुरुष सांसद के जाने की सुगबुगाहट हैं. वहीं इसके साथ ही साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की टीम में भी फेरबदल की बात बताई जा रही है. उसमें भी राजस्थान से एक या दो नाम शामिल हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें