Rajasthan BJP Changed President: राजस्थान बीजेपी में आज आठ नए लोगों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. ये वो जिले हैं जो बीजेपी के लिए हमेशा अहम रहे हैं. वहीं कल से शुरू हो रही दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी बैठक में 23 जनवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सम्बोधित करेंगे. जयपुर में 22 और 23 जनवरी को बैठक होगी. 23 जनवरी की शाम को जेपी नड्डा जयपुर में प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे.


22 जनवरी को प्रदेश पदाधिकारी बैठक का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजन होगा. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, बीजेपी प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर आदि संबोधित करेंगे. 


जेपी नड्डा के आने से पहले बदलाव
23 जनवरी को जेपी नड्डा आएंगे उससे पहले ही राजस्थान के आठ जिलों के अध्यक्ष बदल दिए गए. बीकानेर शहर के लिए विजय आचार्य को जिला अध्यक्ष बनाया गया है. बीकानेर देहात के लिए जालम सिंह भाटी, अलवर उत्तर के लिए उम्मेद सिंह भाया, अलवर दक्षिण से अशोक गुप्ता, भरतपुर जिले के लिए ऋषि बंसल, सवाई माधोपुर जिले के लिए सुशील दीक्षित, बाड़मेर के लिए स्वरूप सिंह खारा और बालोतरा के लिए बाबू सिंह राजगुरु को अध्यक्ष बनाया गया है. इन जिलों को लेकर बीजेपी मजबूती से लगी हुई है.


इन तीन बिंदुओं पर होगा मंथन
दो दिवसीय प्रदेश पदाधिकारी बैठक में इन तीन बिंदुओं पर मंथन होगा. पहला जन आक्रोश रथ यात्रा की समीक्षा की जाएगी. इसके साथ ही उससे होने वाले फायदे और नुकसान पर भी चिंतन होगा. दूसरा पन्ना प्रमुख को लेकर चर्चा होगी. कितने बूथों तक पन्ना प्रमुख बनाए गए हैं. उनपर क्या काम चल रहा है. तीसरा बिंदु होगा 11 फरवरी से चलने वाले समर्पण निति कार्यक्रम पर चर्चा होगी. बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने बताया कि इन दो दिवसीय बैठक में हम चिंतन और मनन करेंगे.


ये भी पढ़ें: Baran: अचानक दो हिस्सो में टूट गई मालगाड़ी, 2 KM आगे निकल गए 79 वैगन, 11 कैबिन रह गए पीछे