Rajasthan: 'जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे', BJP विधायक ने कांग्रेस MLA को बताया 'देशद्रोही'
Jaipur News: जयपुर नगर निगम की बैठक के दौरान बुधवार को बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर छीनाझपटी हुई. इस बीच बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पर भी हमला करने की कोशिश की गई.
![Rajasthan: 'जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे', BJP विधायक ने कांग्रेस MLA को बताया 'देशद्रोही' Rajasthan BJP leader Gopal Sharma accuses Congress MLA Rafeek Khan of sedition Jaipur Mini Pakistan ANN Rajasthan: 'जयपुर को मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे', BJP विधायक ने कांग्रेस MLA को बताया 'देशद्रोही'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/07/26636c5946bc3469c5a60b27126febb21709794931467489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बुधवार (6 मार्च) को हैरिटेज नगर निगम की बैठक में एक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. इसमें बीजेपी और कांग्रेस के दो विधायक आमने-सामने हो गए. सिविल लाइंस से बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान पर देशद्रोही होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं उन्होंने रफीक की गिरफ्तारी की मांग भी की है.
गोपाल शर्मा का कहना है कि जयपुर हैरिटेज नगर निगम की बैठक के दौरान अतिक्रमण और हटवाड़ा लगाने के मुद्दे पर हंगामा हो रहा था. इसके बाद महापौर ने बैठक स्थगित करते हुए राष्ट्रगान करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान किशनपोल से कांग्रेस विधायक अमीन कागजी ने आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान को ऑडियो सिस्टम का तार खींचकर राष्ट्रगान बंद कराने को कहा.
इसपर रफीक खान ने तार खींचकर ऑडियो सिस्टम बंद कर दिया और राष्ट्रगान बीच में ही रुक गया. इस पर गोपाल शर्मा ने कहा कि यह राष्ट्र का अपमान ही नहीं बल्कि देशद्रोह भी है. इसकी जितनी निंदा की जाए उतना कम है.
विधायक रफीक खान की गिरफ़्तारी होनी चाहिये : गोपाल शर्मा, विधायक @gopsl @RafeekKhanInc pic.twitter.com/qecvRgDgn0
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) March 7, 2024
तनातनी का बना है माहौल
कल की घटना के बाद से जयपुर के विधायकों में तनातनी का माहौल है. गोपाल शर्मा ने कहा कि भारत के राष्ट्रगान को रोकने का काम पाकिस्तानी लोग किया करते हैं. देश विरोधी गतिविधियों में शामिल लोग करते हैं या आतंकवादी करते होंगे. विधायक को ऐसा करना शोभा नहीं देता है. मेरे रहते हुए जयपुर को ऐसे मिनी पाकिस्तान नहीं बनने देंगे. इस मामले में पुलिस को खुद प्रसंज्ञान लेकर रफीक खान और अमीन कागजी को गिरफ्तार करना चाहिए.
जमकर हुई छीनाझपटी
नगर निगम की बैठक के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के पार्षदों के बीच जमकर छीनाझपटी हुई. इस बीच कुछ लोगों ने बीजेपी विधायक गोपाल की तरफ भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बीजेपी के पार्षदों ने उन्हें रोक लिया. इसके चलते वहां पर माहौल हंगामेदार बना रहा. अब बीजेपी में भी इस बात को लेकर चर्चा हो रही है. शर्मा ने कहा कि इस मामले में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और कानूनविदों से चर्चा करके आगे की रणनीति भी बनाएंगे, ताकि ऐसे कोई भी राष्ट्रगान रोकने की हिम्मत नहीं कर सके.
यह भी पढ़ें: CM Bhajan Lal Sharma Corona Positive: राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा हुए कोरोना पॉजिटिव, दिया हेल्थ अपडेट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)