Kota News: राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं. मुख्य विपक्षी दल बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं. सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियां अपने योजनाओं और अभियान के माध्यमों से मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार विधानसभा चुनावों में हार जीत की लड़ाई दिलचस्प होने वाली है. इसी कड़ी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के द्वारा बूथ विजय संकल्प अभियान के तहत कोटा की ग्राम पंचायत गढ़ेपान में चौपाल सभा का आयोजन किया जा रहा है. 


इस चौपाल सभा में बीजेपी प्रदेश मंत्री और पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "बीजेपी कार्यकर्ताओं को 50 फीसदी कमीशन वाली सरकार को उखाड़ फेंकना है." हीरालाल नागर बूथ विजय संकल्प बैठक योजना के तहत बूथवार समीक्षा की, विगत तीन चुनावों के हार जीत के अंतर को लेकर बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं पंचायत के पदाधिकारियों से वार्ता की. इस दौरान पन्ना प्रमुख तक को सक्रिय रूप से इस चुनाव में भाग लेने का आह्वान किया. अभी से ही मतदाता सूची के सत्यापन को लेकर चर्चा की गई, जबकि बाहर रहने वाले मतदाताओं से संपर्क करने पर जोर दिया गया.


पुलिस थाने लूट के अड्डे, बिना पैसे नहीं होता काम- हीरा लाल नागर


प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए बीजेपी नेता हीरा लाल नागर ने कहा, "आज गांवों में पटवारी बिना पैसे दिए इंतकाल नहीं खोलता. विद्युत विभाग का एईएन बिना पैसे दिए ट्रांसफार्मर नहीं देता है. ऊपर के अधिकारी आमजन की बात नहीं सुनते. पुलिस थाने लूट के अड्डे बने हुए हैं. पुलिस का डर इतना है कि आमजन थाने में जाने से भी घबराता है." उन्होंने कहा कि राजस्थान में बीजेपी मोदी सरकार के 9 साल के काम को घर-घर तक पहुंचाने के लिऐ, सभी विधानसभा एवं लोकसभा में अभियान चला रही है, जिसे हमें हर घर तक पहुंचाना है.


डेढ़ दर्जन कांग्रेसियों ने थामा बीजेपी का दामन


इस कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत गढ़ेपान के डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता कांग्रेसी छोड़कर बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री एवं सांगोद के पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने 'नहीं सहेगा राजस्थान अभियान' के तहत आयोजित पंचायत ग्राम चौपाल के दौरान बूथ विजय संकल्प बैठक में ढेड़ दर्जन से भी अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बीजेपी में शामिल कर सदस्यता दिलाई.


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: उदयपुर ने इस साल में पर्यटकों ने बनाया रिकॉर्ड, सबसे ज्यादा गुजरात से पहुंचे टूरिस्ट्स