'देशहित में लिए गए फैसले से कांग्रेस को तकलीफ', विपक्ष के प्रदर्शन पर BJP नेताओं का पलटवार
Rajasthan Politics: मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'राजस्थान में पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए भजनलाल शर्मा सरकार प्रदेश को नई दिशा देना चाहती है तो विपक्ष अनावश्यक धरने-प्रदर्शन कर रहा है.'
Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस ने बुधवार को जयपुर में उद्योगपति गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिका के न्याय विभाग द्वारा लगाये गये आरोपों पर केंद्र सरकार की जांच कराने में उदासीनता और संसदीय चर्चा को जानबूझकर रोकने और मणिपुर में जारी हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किया. कांग्रेस के इस प्रदर्शन पर अब भजनलाल शर्मा सरकार के मंत्रियों ने पलटवार किया है.
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशहित में बड़े फैसले ले रहे हैं तो कांग्रेस को तकलीफ हो रही है. कांग्रेस की नीतियां सदैव जनविरोधी रही हैं. राजस्थान में पीएम मोदी के विजन को आगे बढ़ाते हुए भजनलाल सरकार प्रदेश को नई दिशा देना चाहती है तो विपक्ष अनावश्यक धरने-प्रदर्शन कर रहा है."
संसदीय कार्य मंत्री ने बोला हमला
संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, "कांग्रेस हमेशा से जनता के हितों के खिलाफ काम करती आई है और आरोप बीजेपी पर लगा रही है. इतिहास गवाह है कि 70 साल में कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को गुमराह किया है. सामाजिक उत्थान के नाम पर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ और उनके अधिकारों का हनन किया है. कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार और अपराधों का गढ़ रहा है. कांग्रेस का धरना राजनीतिक विरोध का ढोंग साबित हुआ है."
शिक्षा मंत्री ने कही ये बातें
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "बीजेपी हमेशा एससी, एसटी और ओबीसी समुदाय के अधिकारों और कल्याण के लिए काम करती रही है. कांग्रेस के शासन में एससी, एसटी और ओबीसी समुदायों का शोषण हुआ, जबकि बीजेप ने उन्हें सशक्त बनाया है. कांग्रेस का बाबा साहेब अंबेडकर और वंचित समुदायों के सशक्तिकरण के लिए ठोस कार्य करने का कोई इतिहास नहीं है."
उन्होंने कहा, "बीजेपी सरकार ने बाबा साहेब के सपनों को साकार करने के लिए अभूतपूर्व काम किया है. कांग्रेस का यह धरना फ्लॉप शो साबित हुआ और केवल अपनी विफलताओं को छिपाने और जनता को गुमराह करने के लिए आयोजित किया गया था."
गृहराज्य मंत्री ने क्या कहा?
गृहराज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा, "राजस्थान में कांग्रेस के लोगों ने धरना प्रदर्शन का नाटक किया है. उस नाटक में अपने नेताओं के खिलाफ छींटाकशी टिका-टिप्पणी कार्यक्रम चला है. लोग धरने पर हंस रहे हैं और उनकी बुद्धि कहां चल गई है उनको सोचना चाहिए था कि राजस्थान में विकास हुआ है."
उन्होंने कहा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री पानी की समस्या का समाधान कर रहे है और कांग्रेस को पानी की समस्या का समाधान होते ही नींद नहीं आ रही है. प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो गई है, लेकिन इन लोगों को पता नहीं ये क्या सोचते हैं? इन्हें प्रदेश के विकास में सहयोग करना चाहिए."