Bhilwara News: 'आप जनता के नौकर हैं और हम जनता के सेवक', कलेक्टर ऑफिस में बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात?
Rajasthan News: बीजेपी के पूर्व विधायक एवं अजमेर संभाग के बीजेपी के सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना की अगुवाई में दोपहर में तमाम लोगो के साथ कलेक्टर आशीष मोदी के चैम्बर में ज्ञापन देने पहुंचे.
BJP Leader Protest In Bhilwara DM Office: राजस्थान के भीलवाड़ा की कोटड़ी क्षेत्र में हुए गैंगरेप के बाद कोयला भट्टी में झोंक देने मामले में बीजेपी ने केंद्र से लेकर प्रदेश तक की राजनीति में हलचल मचा रखी है. इसी हत्या प्रकरण को लेकर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई और अन्य मांगों को लेकर भीलवाड़ा संसदीय क्षेत्र के विधायकों के साथ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे. बीजेपी किसान नेता अंतर सिंह भड़ाना के नेतृत्व में पहुंचे जहां पर कलेक्टर चेंबर में बैठे पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू पर पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग पर अड़ रहे थे. इसपर एसपी द्वारा 6 घंटे का समय मांगा गया था, जिस पर बीजेपी नेताओं ने वहां बैठे रहने की बात कह दी.
बीजेपी नेता उस समय नाराज हो गए, जब एसपी ने उन्होंने ये कह दिया की चाहे आप धरना दो 6 वर्ष तक दीजिए, में कोई भी कार्रवाई किसी दबाव में नहीं करूंगा. इस बात पर नेता बिफर पड़े और अंतर सिंह भड़ाना ने कहा,"आप जनता के नौकर हैं और हम जनता के सेवक है. धरना आंदोलन हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है." आलम यह हो गया कि कलेक्टर के चैम्बर में हंगामा खड़ा हो गया. जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने मोर्चा संभालते हुए नेताओं को प्रशासनिक प्रक्रिया का हवाला दिया तब जाकर मामला शांत हुआ.
ये था मामला जिससे हुआ हंगामा
बीजेपी के पूर्व विधायक एवं अजमेर संभाग के बीजेपी के सह प्रभारी अतर सिंह भड़ाना की अगुवाई में दोपहर में विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी, गोपाल खंडेलवाल, जब्बर सिंह सांखला, गोपीचंद मीणा, बीजेपी जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर व पूर्व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली कलेक्टर आशीष मोदी के चैम्बर में ज्ञापन देने पहुंचे. वहां पहले से मौजूद एसपी आदर्श सिद्धू बैठे हुए थे. नाबालिग गैंगरेप के बाद जलाकर हत्या करने के मामले में कोटड़ी थाना पुलिस की लापरवाही के चलते थाने में तैनात कर्मियों को तत्काल सस्पेंड कर कार्यवाही करने की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने धरने की चेतावनी दे दी.
'मैं दबाव में कोई कार्यवाही नहीं करूंगा'
इस पर एसपी आदर्श सिधू बिफर पड़े , उन्होंने नेताओं का कहा कि वह धरने की धमकी ना दे चाहे वो 6 वर्ष तक धरना दे मैं दबाव में कोई कार्यवाही नहीं करूंगा. जांच में जो भी कर्मचारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. इस पर अतर सिंह भडाणा और बीजेपी नेता भड़क गए. वहीं सारे नेता सीट से खड़े हो गए और एसपी के जवाब पर हंगामा कर दिया. इससे काफी देर तक गहमा-गहमी का माहौल रहा. बीजेपीई नेताओं ने खरी-खोटी सुनाई वही कांग्रेस की दलाली करने तक का आरोप लगा दिया. अंतर सिंह बोले कि आप जनता के नौकर है और हम जनता के प्रतिनिधि है. इसलिए हमारी बात सुननी पड़ेगी. कलेक्टर लोगो को समझाइश करके बैठाते रहे. उसके बाद कलक्टर और एसपी ने कुछ देर अकेले में वार्तालाप किया. कार्रवाई के आश्वासन पर बीजेपी नेता वहां से रवाना हुए.
अंतर सिंह भड़ाना ने दिया बड़ा बयान
कलेक्टर चेंबर में हुए हंगामे और धरने के दौरान हुई गहमागहमी पर जब अंतर सिंह भड़ाना से पूछा गया की एसपी और कलेक्टर कांग्रेस के दलाल है का आरोप लगाया गया है, तो इस पर उन्होंने कहा की ये चेंबर के अंदर की बाते हैं. बाहर नहीं आए तो अच्छा है. वैसे गहमागहमी में कौन किसको क्या कह देता है. अभी फिलहाल एसपी साहब और कलेक्टर ने हमारी मांग को मानने का आश्वासन दिया है.
धीरज गुर्जर को लिया निशाने पर
बीजेपी नेताओं ने जंगल राज की उपाधि देते हुए कांग्रेस के बीज निगम राज्य मंत्री धीरज गुर्जर को आड़े हाथों लेते हुए अंतर सिंह भड़ाना ने कहा कि वो लेन देन कर के मामले को रफा दफा करना चाहते थे. ढाई लाख और आवास देने की बात कर रहे थे. जबकि लड़की के पिता का कहना है कि मुझे रुपए नहीं चाही मकान नहीं चाहिए, मुझे केवल न्याय चाहिए. आरोपियों को फांसी मिलनी चाहिए.
एसपी ने लिया धरने के बाद एक्शन
जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू ने कोटड़ी थाने में तैनात थानाधिकारी खिवराज गुर्जर को निलंबित करने के आदेश देर रात्रि को जारी किए है. इससे पूर्व थाने में तैनात डी ओ ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मी को निलंबित किया था. बीजेपी नेताओं ने थाने में तैनात विष्णु गुर्जर को निलंबित करने की मांग की थी.
भीलवाड़ा से सुरेंद्र सागर की रिपोर्ट.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'राजस्थान मर्दों का प्रदेश...', भीलवाड़ा कोयला भट्टी कांड पर राजेंद्र गुढ़ा का गहलोत के मंत्री पर तंज