Rajasthan Politics: BJP नेता ने कांग्रेस विधायकों को बोर्ड अध्यक्ष बनाए जाने पर जताई आपत्ति, राज्यपाल को लिखा पत्र
Rajasthan News: भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने राजस्थान सरकार की तरफ से 11 विधायकों को विभिन्न बोर्ड, निगमों में अध्यक्ष बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया है.
BJP Leader Rajendra Rathore Attack on Congress: राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) ने राज्य सरकार की तरफ से 11 विधायकों को विभिन्न बोर्ड, निगमों में अध्यक्ष बनाए जाने पर आपत्ति जताते हुए इसे असंवैधानिक बताया है. उन्होंने इस बारे में राज्यपाल कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) को पत्र लिखा है. भाजपा नेता राठौड़ ने पत्र की प्रति सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा कि, ''राज्य के मुखिया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा संविधान के अनुच्छेद 166 व 167 के प्रावधानों की अवहेलना कर अपने समर्थक 11 विधायकों को विभिन्न बोर्डों, निगमों व आयोगों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर अवैधानिक नियुक्ति दिए जाने को लेकर राज्यपाल को पत्र लिखा.''
राज्यपाल से किया ये आग्रह
भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ के अनुसार उन्होंने राज्यपाल से सरकार की तरफ से किए जा रहे असंवैधानिक कृत्य को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को निर्देशित करने का आग्रह किया है.
राज्य के मुखिया @ashokgehlot51 जी द्वारा संविधान के आर्टिकल 166 व 167 के प्रावधानों की अवहेलना कर अपने समर्थित 11 विधायकों को विभिन्न बोर्डों, निगमों व आयोगों में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर अवैधानिक नियुक्ति दिये जाने को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा। pic.twitter.com/tWSYVJ7yew
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) February 12, 2022
ये है भाजपा नेता का आरोप
गौरतलब है कि, राजस्थान सरकार ने बहुप्रतीक्षित राजनीतिक नियुक्तियों की शुरुआत करते हुए बुधवार रात 44 राज्य स्तरीय आयोग, बोर्ड, निगमों में अध्यक्ष, उपाध्यक्षों नियुक्त करने की घोषणा की जिसके तहत 58 नेताओं को विभिन्न पद दिए गए हैं. पद पाने वालों में 11 विधायक भी शामिल हैं. राठौड़ इससे पहले 6 विधायकों को मुख्यमंत्री का सलाहकार नियुक्त किए जाने पर भी आपत्ति जता चुके हैं. उनका आरोप है कि राज्य की कांग्रेस सरकार असंतुष्ट विधायकों को शांत करने के लिए इस तरह के पद बांट रही है.
ये भी पढ़ें: