Rajyavardhan Singh Rathore Attack on Ashok Gehlot Government: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर अजमेर (Ajmer) पहुंचे. यहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए जमकर निशाना साधा. बढ़ते अपराध, महिला अत्याचार, पेपर लीक सहित कई मुद्दों को लेकर सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए. इस दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, नगर निगम महापौर ब्रजलता हाड़ा, उप महापौर नीरज जैन और अन्य नेता मौजूद रहे.


अपराध में नंबर वन, पानी पिलाने में पीछे
सांसद राठौड़ कहा कि मोदी सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल से जल पहुंचाने के लिए 27 हजार करोड़ रुपए राज्य सरकार को दिए, मगर सरकार ने बीते साढ़े तीन साल में मात्र 4 हजार करोड़ रुपए खर्च किए हैं. एनसीआरबी का आंकड़ा है कि राजस्थान महिला अत्याचारों में नंबर वन पर है और पानी पिलाने में सबसे पीछे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पिछले शासन काल में ईस्टर्न कैनल प्रोजेक्ट की तैयारी की गई थी. भारतीय जनता पार्टी 13 जिलों को पानी पिलाने के लिए तैयार थी. अगर साढ़े 3 साल में राज्य सरकार इस योजना पर ध्यान देती तो अब तक काम पूरा हो सकता था.


Rajasthan: कैपिसिटी बिल्डिंग कार्याशाला Ajmer में आयोजित, पुलिस अधिकारी ले रहे विशेष प्रशिक्षण


अपराध रोकने में पुलिस नाकाम
राठौड़ ने आरोप लगाया कि अशोक गहलोत मुख्यमंत्री होने के साथ ही गृहमंत्री भी हैं. प्रदेश के मुखिया होने के साथ ही सुरक्षा का जिम्मा भी उन्हीं का है. इसके बावजूद राजस्थान में हर 2 घंटे में एक बेटी बलात्कार की शिकार हो रही है. धार्मिक स्थलों को नष्ट किया जा रहा है. आए दिन दंगे हो रहे हैं. ऐसे हालात प्रदेश में पहले कभी नहीं हुए. राजस्थान पुलिस नेटवर्क जनता की सुरक्षा को छोड़कर पॉलिटिकल इंटेलिजेंस का काम कर रहा है. कांग्रेस के विधायक क्या सोच रहे हैं, कांग्रेस के मंत्री किससे बात कर रहे हैं, पूरी पुलिस का इंटेलिजेंस यही काम कर रहा है. यही वजह है कि प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था बिगड़ गई है. अपराधों को रोकने में प्रदेश की पुलिस नाकाम रही है.


नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़
राठौड़ ने राजस्थान में हुई विभिन्न भर्तियों के पेपर लीक होने के लिए भी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि रीट पेपर लीक होने की इतनी बड़ी घटना होने और सरकार की बदनामी होने के बाद भी पुलिस की भर्ती परीक्षा लीक होने से नहीं रोक पाई. साफ जाहिर है कि सरकार नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.


ये भी पढ़ें:


Bharatpur: रेप के दोषी को Pocso Court ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, घटना के बाद पीड़िता ने कर ली थी आत्महत्या