Rajasthan Politics: कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल यात्रा कर रहे राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बीजेपी (BJP) हमलावर है. बीजेपी नेता राज्यवर्धन सिंह राठौर (Rajyavardhan Singh Rathore) ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी की रीलांचिंग यात्रा बताते हुए बड़ा आरोप लगाया. बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा में एंटी हिंदू, एंटी भारत गतिविधियों के लिए जाने जानेवाले लोग शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि समाज को बांटना, भय फैलाना, दशकों से कांग्रेस की कार्यप्रणाली रही है.


भारत जोड़ो यात्रा पर बीजेपी का हमला जारी


बीजेपी सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौर जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. भरतपुर (Bharatpur) में भी बीजेपी सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता राठौर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को इमेज बनाने की एक्सरसाइज बता चुके हैं. उन्होंने आरोप लगाया था कि राहुल गांधी को इमेज बनाने पर करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. 






Bharatpur: नेताओं की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ, कच्चा परकोटा संघर्ष समिति ने राहुल गांधी को लेकर कही ये बात


राहुल ने राजस्थान को बताया देश की शान


राठौर के मुताबिक, भारत जोड़ो यात्रा राहुल गांधी की इमेज बिल्ड के लिए 7वीं एक्सरसाइज है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेटे और सांसद दुष्यंत सिंह (Dushyant Singh) ने भी कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो राजस्थान में दो दिलों को नहीं जोड़ सकती, आज वो भारत को जोड़ने का स्वांग कर रही है. उन्होंने कहा कि जरूरत तो कांग्रेस को जोड़ने की है, जो हर दिन खंड-खंड होती जा रही है. राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू हुई कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रविवार को 88 वें दिन राजस्थान में प्रवेश कर गई. भारत जोड़ो यात्रा के झालावाड़ पहुंचने पर राहुल गांधी ने राजस्थान को देश की शान बताया है.