Rajasthan Political Crisis: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में एकजुटता दिखाई. वहीं अब इस पर बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. बीजेपी की तरफ से कहा गया कि यह फिलहाल के लिए एक राजनीतिक विराम है और लोगों को फिर से ‘गद्दार’ जैसे शब्द सुनने को मिलेंगे.


बीजेपी विधायक और प्रदेश प्रवक्ता राम लाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस में अंदरूनी कलह से जनता परेशान है. शर्मा ने एक वीडियो बयान में कहा, "कांग्रेस की अंदरूनी सियासत का नजारा मंगलवार को एक बार फिर दिखा जब हाथ खड़ा करके राज्य की अवाम को यह विश्वास दिलाया गया कि कांग्रेस के अंदर सबकुछ ठीक है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक राजनीतिक विराम है जो कुछ समय के लिये थमा है और एक बार फिर राज्य की जनता को वही सब सुनने को मिलेगा नकारा, निकम्मा, गद्दार." 


'जनता को हो रहा नुकसान'
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अंदरूनी कलह का नुकसान राजस्थान की जनता को हो रहा है. ना कांग्रेस के नेताओं और ना कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कोई फिक्र है. राज्य में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में आंदोलनों का दबाया जाता है.


पायलट को सीएम गहलोत ने कहा था निकम्मा
बता दें कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जुलाई 2020 में राजनीतिक संकट के दौरान पायलट के खिलाफ 'नकारा', 'निकम्मा' और 'गद्दार' जैसे शब्दों का प्रयोग किया था. उस समय तत्कालीन उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और 18 अन्य कांग्रेस विधायकों ने उनके (गहलोत) के खिलाफ विद्रोह कर दिया था. इसके अलावा पिछले सप्ताह भी अशोक गहलोत ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि पायलट 'गद्दार' हैं और उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाया जा सकता क्योंकि उन्होंने 2020 में कांग्रेस के खिलाफ बगावत की थी और राज्य सरकार को गिराने की कोशिश की थी.


दोनों नेताओं ने दिखाई ताकत
इधर सचिन पायलट ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा था कि इस तरह कीचड़ उछालने से मदद नहीं मिलेगी. वहीं दोनों नेताओं ने मंगलवार को एकता का प्रदर्शन किया जब केसी वेणुगोपाल ने जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के लिए बैठक की. उन्होंने बैठक के बाद संयुक्त रूप से मीडिया को जानकारी दी और मीडिया के सामने वेणुगोपाल ने दोनों नेताओं का हाथ पकड़कर कहा, यह राजस्थान कांग्रेस है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यहां पार्टी में सभी एकजुट हैं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Congress Crisis: कितने दिन तक टिकेगा अशोक गहलोत और सचिन पायलट का समझौता, स्थायी समाधान क्यों नहीं कर पा रही है कांग्रेस