Rajasthan BJP Leader Satish Poonia Attack on CM Ashok Gehlot: राजस्थान (Rajasthan) सरकार 23 फरवरी को विधानसभा में अलग से कृषि बजट (Farm Budget) पेश करेगी. सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ही 23 फरवरी को बजट पेश करेंगे क्योंकि उनके पास ही वित्त विभाग का जिम्मा है. ये पहली बार है जब राज्य में अलग से कृषि बजट पेश किया जाएगा. अब बजट को लेकर सियासत भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आगामी बजट (Budget) से पहले राज्य की कांग्रेस (Congress) सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि सरकार की तरफ से 2 वर्ष पहले बजट में जनता से किए 7 संकल्प आज तक अधूरे हैं. 


भाजपा नेता ने की हे ये मांग 
इस बीच भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से आगामी बजट में लंबित भर्तियां पूरी करने, नई नौकरियां देने, आमजन, किसानों और उद्यमियों को सस्ती बिजली देने का प्रावधान करने की मांग की है. पूनिया ने कहा है कि राज्य के बजट में राजस्थान में खाद्य प्रसंस्करण इकाई स्थापित करने, अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, स्वास्थ्य का अधिकार, मसाला बोर्ड का गठन करने, डीजल-पेट्रोल पर वैट कम करने, संविदा कर्मियों को नियमित करने और कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने का प्रावधान किया जाए. 


Rajasthan Budget 2022: गहलोत सरकार अलग से पेश करेगी कृषि बजट, क्लिक कर अभी जान लें बड़ी बातें  


सीएम को वादा पूरा करना चाहिए 
भाजपा नेता सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि सरकार ने अपने पिछले 3 बजट के दौरान सिर्फ घोषणाएं की हैं और धरातल पर 40 प्रतिशत भी काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि, ''मुख्यमंत्री कहते हैं जो मांगना है मांग लीजिये बजट में, तो हम राजस्थान के लगभग 60 लाख किसानों का कर्जा माफ करने की मांग करते हैं. बजट में मुख्यमंत्री को ये कर के दिखाना चाहिए और अपना वादा पूरा करना चाहिए.''


ये भी पढ़ें:


Rajasthan के रेगिस्तानी क्षेत्र Barmer में मिला तेल का भंडार, नाम दिया गया 'दुर्गा'