Rajasthan Politics: कर्जमाफी के मुद्दे पर BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, सतीश पूनिया बोले- किसानों के साथ हुआ धोखा
Rajasthan Politics: भाजपा नेता सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस (Congress) ने कर्जमाफी के नाम पर राजस्थान के किसानों (Farmers) से वादाखिलाफी की है.
![Rajasthan Politics: कर्जमाफी के मुद्दे पर BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, सतीश पूनिया बोले- किसानों के साथ हुआ धोखा Rajasthan BJP Leader Satish Poonia Attack on Rajasthan Government on the issue of loan waiver of farmers Rajasthan Politics: कर्जमाफी के मुद्दे पर BJP ने गहलोत सरकार को घेरा, सतीश पूनिया बोले- किसानों के साथ हुआ धोखा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/74ea3e96e4913985afcb00e3476fb15c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Satish Poonia Attack on Rajasthan Government Over Farmers Issue: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस (Congress) ने कर्जमाफी के नाम पर राज्य के किसानों (Farmers) से वादाखिलाफी की है. राज्य में वाणिज्यिक बैंकों से लिया कर्ज नहीं चुका पाने वाले किसानों की जमीनें नीलाम किए जाने के नोटिस और कार्रवाई का जिक्र करते हुए पूनिया ने ये आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, ''कांग्रेस ने 2018 के विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किसानों से वादा किया था कि कांग्रेस की सरकार बनने के 10 दिन के अंदर किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे, लेकिन ऐसा करने के बजाय जमीनों की नीलामी करके किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है.''
किसानों को धोखा दिया गया है
सतीश पूनिया ने कहा कि, ''कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किसानों से वादाखिलाफी की है, किसानों को धोखा दिया है और किसानों से झूठ बोला.'' पूनिया ने कहा कि, ''जमीनों की नीलामी की प्रक्रिया लगातार जारी है, अलवर के थानागाजी के पास हींसला गांव में शहीद यादराम गुर्जर के पिता जयराम गुर्जर के परिवार को भी कांग्रेस सरकार ने नहीं बख्शा, उनके सहित 6 परिवारों की जमीनों की नीलामी कर दी गई.'' उन्होंने कहा, ''राजस्थान का किसान हताशा और निराशा से गुजर रहा है जबकि कांग्रेस सरकार चिट्ठी-चिट्ठी खेल रही है.''
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष @DrSatishPoonia जी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी को
— Office of Dr. Satish Poonia (@OfficeOfDrSP) January 23, 2022
राजस्थान में किसानों के कर्ज माफी एवं नीलाम हो रही किसानों की जमीनों के सन्दर्भ में पत्र लिखा है l pic.twitter.com/hsJaN7spkF
सीएम ने दिए हैं ये आदेश
गौरतलब है कि, ये मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्ज नहीं चुकाने वाले किसानों की कृषि भूमि को बैंकों द्वारा नीलाम किए जाने से रोकने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: राह चलती आदिवासी युवतियों से गैंगरेप के मामले में 3 और आरोपी गिरफ्तार, खुले सनसनीखेज राज
Rajasthan: झाड़-फूंक के नाम पर 45 साल के शख्स ने किशोरी से किया रेप, माता-पिता को बहाने से भेजा दूसरे गांव
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)